Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

राजनीतिक बवाल से भरा रहा यह साल, SIR से लेकर वक्फ पर हुआ विवाद, बिहार चुनाव ने भी खूब बटोरी सुर्खियां

Year Ender 2025: वक्फ अधिनियम, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार चुनाव के चलते साल 2025 भारत में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भारी राजनीतिक टकराव देखने को मिला।

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें
Political Year Ender 2025
साल 2025 की बड़ी राजनीतिक घटनाएं (फोटो- पत्रिका ग्राफिक्स)

Year Ender 2025: साल 2025 कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है। राजनीतिक परिदृश्य से देखा जाए तो यह साल काफी यादगार रहा। इस साल पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर भारी बवाल मचा और खींचतान चलती रही। जनता ने भी इन मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ये मुद्दे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे। इस साल घरेलू चुनावी मुद्दों के साथ-साथ कानूनी सुधार और समाज से जुड़े मामले और अंतरराष्ट्रीय तनाव की घटनाएं चर्चा में रही। आइए जानते हैं कि इस साल देश की राजनीति में क्या टॉप ट्रेंडिंग रहा।

वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025

सत्ताधारी NDA दल और विपक्षी पार्टियों के बीच वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर भारी बवाल मचा। कानून मुस्लिम धार्मिक संपत्तियों के प्रबंधन को बदलने वाला यह कानून विपक्ष के लिए सरकार पर हमला करने का एक हथियार बन गया। विपक्षी पार्टियों और मुस्लिम संगठनों ने इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला बताया और इसे असंवैधानिक करार दिया, जबकि सरकार ने इसे पारदर्शिता बढ़ाने का कदम कहा। इस विवाद ने संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक खूब सुर्खियां बटोरीं।

विपक्ष ने उठाया वोट चोरी का मुद्दा

इस साल हुए चुनावों में निष्पक्षता एक बड़ा मुद्दा रही। विपक्ष ने कई मौकों पर सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया और फिर सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं ने भी इस पर जमकर बयानबाजी की। अगस्त में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के भाजपा के साथ मिले होने का दावा किया। इसी कड़ी में 'वोट चोरी से आजादी' अभियान चलाया गया और मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग की चर्चाएं भी उठी। वहीं भाजपा ने इसे विपक्ष की हार का गुस्सा बताया। इसी तरह यह विवाद पूरे साल चर्चाओं में बना रहा।

SIR को लेकर भारी बवाल

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई और इस साल इसे लेकर काफी बड़े राजनीतिक विवाद हुए। चुनाव आयोग ने बिहार से इसे शुरू किया और फिर देश के 12 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में यह अभियान चलाया। लेकिन विपक्ष शुरुआत से ही इसके खिलाफ रहा। विपक्षी पार्टियों ने इसे 'वोट चोरी' करार दिया। उनका दावा था कि इसके जरिए सरकार अल्पसंख्यक और विपक्षी वोटरों को निशाना बना रही है। वहीं, सत्ता पक्ष ने इसे मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए जरूरी कदम बताया और फर्जी वोटर हटाने पर जोर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहा

ऑपरेशन सिंदूर इस साल की सबसे बड़ी राजनीतिक हाइलाइट रहा। अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने मई में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इस दौरान पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया गया और उन पर मिसाइल हमले किए गए। दोनों देशों के बीच भयंकर ड्रोन युद्ध हुआ और भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित कर दी। भारत और पाकिस्तान के बीच हर तरह का व्यापार भी रोक दिया गया। यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना रहा। राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में भी इसका असर देखने को मिला। विपक्ष ने जहां पहले आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई पर सरकार के साथ खड़े रहने का दावा किया तो बाद में फिर सरकार पर अमेरिका के दबाव में आकर पीछे हटने का भी आरोप लगाया।

भारत-पाक युद्ध पर अमेरिका का दावा


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दावों ने भी इस साल काफी सुर्खियां बटोरी। ट्रंप ने कई मौकों पर यह बात कही कि उनकी मध्यस्थता के बाद ही दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम संभव हो पाया। इसे लेकर विपक्ष ने भी मोदी सरकार पर जमकर बयान बाजी की और संसद में इस पर चर्चा की मांग भी उठाई। हालांकि सरकार ने हर मौके पर ट्रंप के मध्यस्थता के दावों को खारिज किया।

ट्रंप ने भारत को बताया 'डेड इकोनॉमी'

इस साल भारत में हुए राजनीतिक विवादों में ट्रंप का नाम कई बार सामने आया। ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देने के बाद ट्रंप ने रूसी तेल आयात करने को लेकर भारत पर दबाव बनाया। लेकिन ट्रंप के जोर देने के बाद भी जब भारत ने रूसी तेल आयात बंद नहीं किया तो ट्रंप ने भारत की इकोनॉमी को लेकर यह बयान दिया। ट्रंप के भारत को 'डेड इकोनॉमी' बताने के बयान ने देश में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया। राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने ट्रंप के इस बयान को सही बताते हुए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की।

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी

लद्दाख को पूर्ण राज्य दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर इस साल एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लेह में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। इसी मामले में सरकार ने जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया और फिर सितंबर 2025 में एनएसए के तहत वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया। विपक्ष ने इस मामले को लेकर जमकर सरकार को घेरा और इसे लोकतंत्र पर हमला बताया। कांग्रेस और अन्य दलों ने गिरफ्तारी की निंदा की और सरकार पर शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने का आरोप लगाया।

बिहार चुनावों में लालू का परिवार सुर्खियों में रहा

इस साल बिहार में विधानसभा चुनावों का आयोजन किया गया और इन चुनावों में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक विवाद सुर्खियों में बना रहा। इन चुनावों से पहले लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी की घोषणा की और परिवार और RJD से अलग हट कर अपनी नई पार्टी JJD के बैनर तले चुनाव लड़ा। हालांकि चुनावों में तेज प्रताप को करारी हार का सामना करना पड़ा। चुनाव परिणामों के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भाई तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिवार त्याग देने और राजनीति छोड़ने की घोषणा की। रोहिणी का यह फैसला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का मुद्दा बन गया। रोहिणी ने दावा किया कि उनके ऊपर चप्पल तक फेंककर मारी गई। सोशल मीडिया से संसद तक इस मुद्दे पर काफी चर्चा हुई।

वंदे मातरम पर संसद में बहस

राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने के मौके पर इस शीतकालीन सत्र में इस पर चर्चा हुई। एनडीए दल के नेताओं ने बहस के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाया कि नेहरू ने मुस्लिम लीग की मांग पर इस गीत के छंद हटा दिए थे और इससे देश के विभाजन के बीज बोए गए। विपक्ष ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए दावा किया कि टैगोर की सलाह पर गीत में यह बदलाव किए गए थे ताकि हिंदू-मुस्लिम एकता बनी रहे।

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar