AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika


Car Accident: यूपी के बागपत जिले में एक दर्दनाक हादसे ने दो जिंदगियां छीन ली। घटना सोमवार देर रात की है। दरअसल, मेरठ में दबिश देकर पुलिस की एक टीम वापस लौट रही थी तभी अचानक कार पुल से नीचे गिर गई और उसमें सवार हेड कांस्टेबल के साथ 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक कांस्टेबल समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरा मामला बागपत-मेरठ हाईवे का है। एक केस के मामले में बागपत की पुलिस दबिश देने के लिए मेरठ गई थी। कार में कुल 5 लोग सवार थे। वापसी में ज्यादा रात हो गई थी और कार हिंडन नदी से गुजर रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक हेड कांस्टेबल राहुल और अजरू उर्फ अजहरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भनक लगते ही स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करने के बाद कार को नदी से बाहर निकाला। जिसमें कांस्टेबल कौशल शर्मा, गुड्डू और तैय्यब गंभीर अवस्था में मिले। सभी घायलों को पुलिस ने फौरन इलाज कराने के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे एक मामले की विवेचना से लौट रहे थे, तभी बालेनी पुल पर अचानक उनकी कार से कोई वाहन टकराया और कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया। इसके साथ ही घटना की असल वजह क्या है? इसका भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस घटना को हर एंगल से छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Updated on:
16 Dec 2025 01:00 pm
Published on:
16 Dec 2025 12:15 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।