Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बार-बार के निर्देश धरे के धरे, डंपर हर रोज खड़े के खड़े: जनता बेहाल, प्रशासन बेपरवाह

रीको की जमीन पर डंपर एक-एक कर खड़े हो जाते हैं। कई तो सडक़ किनारे ही बजरी खाली कर देते हैं। लोडर दिनभर लदे रहते हैं। रीको के खाली पड़े भूखंडों की दीवारें तोडक़र पूरा क्षेत्र अवैध बजरी बाजार में तब्दील कर दिया गया है।

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें

सिणधरी चौराहे से लेकर रीको थाना क्षेत्र तक हालात ऐसे हैं जैसे प्रशासन ने आंखें मूंद ली हों। रीको थाना के पास करोड़ों रुपए की रीको भूमि पर अवैध बजरी मंडी खुलेआम चल रही है और पुलिस और खनिज विभाग की कार्रवाइयों व बार-बार के निर्देशों के बावजूद न डंपर्स की कतार कम हो रही है और न ही बजरी कारोबारियों में किसी तरह का खौफ दिखाई दे रहा है। यह स्थिति कई वर्षों से जस की तस बनी हुई है,
रीको की जमीन पर डंपर एक-एक कर खड़े हो जाते हैं। कई तो सडक़ किनारे ही बजरी खाली कर देते हैं। लोडर दिनभर लदे रहते हैं। रीको के खाली पड़े भूखंडों की दीवारें तोडक़र पूरा क्षेत्र अवैध बजरी बाजार में तब्दील कर दिया गया है। हाईवे के किनारे भी बजरी, पत्थर व अन्य वाहनों की कतार लगी रहती है, जहां सुबह से शाम तक खुलेआम अवैध कारोबार चलता रहता है। रीको की ओर जाने वाले लोगों को रास्ता तक नहीं दिया जाता।

बजरी बाजार के साथ पनपे ढाबे

बजरी व्यवसाय के फैलाव के साथ आसपास में ढाबे, चाय की थडिय़ां और छोटी दुकानों की भरमार हो गई हैं। इन सबने भी रीको और हाईवे की जमीन को अपना कब्जा बना लिया है। रीको प्रशासन की तरफ से इसे हटाने के लिए न तो नियमित कार्रवाई की जा रही है और न ही किसी स्थायी समाधान की पहल। नतीजा अवैध बाजार दिन-ब-दिन और बड़ा होता जा रहा है।

रास्ते गायब, वाहन चालक हलकान

रीको इलाके में अंदर जाने वाले रास्तों पर पत्थर और बजरी से भरे भारी ट्रक इस तरह खड़े होते हैं कि राहगीरों को यह समझना मुश्किल हो जाता है कि असली रास्ता कहां है। जो रास्ता मिल भी जाए, वहां वाहन मोडऩे तक को जगह नहीं बचती। भारी वाहनों की आवाजाही से नाले पर बने फेरो कवर और अन्य निर्माण कार्य टूटकर बिखर चुके हैं। उड़ती धूल ने स्थिति और भयावह कर दी है, लोग सांस संबंधी दिक्कतों से परेशान होने लगे हैं।

कार्रवाई होती है, लेकिन असर शून्य

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायतों के बाद डंपरों को हटाया जरूर जाता है, लेकिन सिर्फ दो दिन के लिए। तीसरे दिन फिर वही डंपर उसी स्थान पर खड़े मिलते हैं। यह चक्र वर्षों से चल रहा है। लोगों का सवाल है कि क्या कार्रवाई सिर्फ दिखावे के लिए होती है? यदि प्रशासन वाकई गंभीर होता, तो डंपर हर दो दिन में नहीं लौटते। पुलिस- प्रशासन की कार्रवाईयों में न सख्ती है और न ही निरंतरता। उड़ती धूल, जाम, अवैध कब्जे और स्वास्थ्य समस्याओं के बीच जनता हर रोज परेशान है, पर किसी विभाग की जवाबदेही तय नहीं हो रही।

  • प्रभावी कार्रवाई करेंगेरीको जमीन पर अवैध तरीके से बजरी की मंडी लगाना नियमविरुद्ध है। रीको एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं। स्वयं निरीक्षण कर प्रभावी कार्रवाई करवाई जाएगी, जिससे आमजन परेशान न हो। साथ ही रीको को भी सूचित कर बताया जाएंगा। - रमेश शर्मा, डीएसपी, बाड़मेर वृत्त

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?

लव सोनकर

लव सोनकर

लव सोनकर - 9 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पिछले 7 सालों से डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं और कई संस्थानों में अपना योगदान दि है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता ए...और पढ़ें...


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar