AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

नरैना . पांच दिवसीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज के धार्मिक आयोजन में बुधवार को आजाद चौक स्थित नवनिर्मित विश्वकर्मा मंदिर से जांगिड़ समाज के 7 दूल्हों की निकासी मुय मार्गों से निकाली। इस अवसर पर जांगिड़ ब्राह्मण विवाह समिति के अध्यक्ष मूलचंद पेडवाल ने बताया कि बुधवार को 7 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। बुधवार को वर वधू आगमन, शोभायात्रा निकासी, गणेश व विश्वकर्मा पूजन, ध्वजारोहण, तोरण, वरमाला, परिग्रहण संस्कार, भामाशाह समान समारोह, सामूहिक प्रसादी, आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गोपाल लाल आसल्या ममाना, भंवरलाल कासलीवाल मंडपी, सत्यनारायण रोडवाल पिगुण, रिंकू पेडवाल नरैना, भंवरलाल जायसवाल हवसपुरा, रमेश चंद्र कासलीवाल मंडपी, बद्रीप्रसाद सीलक चैनपुरा, रामस्वरूप आमेरिया गहलोता, रूपनारायण हर्षवाल नरैना, कैलाश चंद अटकोलिया, राजेश सुलानिया नरैना, बनवारी लाल बरड़वा, जगदीश अटकोलिया, राजेंद्र अटकोलिया मौजूद रहे।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
18 Apr 2024 06:06 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।