AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

टीवीएफ की नई सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गांव भटकंडी की पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था, डॉक्टर की दुविधाओं और गांव के सामाजिक ताने-बाने को हल्के-फुल्के लेकिन गहरे अंदाज में दर्शाती है। खास बात यह है कि इसकी शूटिंग पूरी तरह छत्तीसगढ़ में हुई है। डोंगरगढ़ (गोटिया गांव) में 27 दिन, बेमेतरा में 4 दिन, रायपुर में 1 दिन और मुंबई में केवल 1 दिन। सीरीज में अमोल पाराशर डॉ. प्रभात की भूमिका में हैं, जो एक योग्य लेकिन असहज ग्रामीण डॉक्टर की कहानी को सामने लाते हैं। उनके साथ विनय पाठक लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की भूमिका निभा रहे हैं। अन्य प्रमुख कलाकारों में आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह शामिल हैं। डायरेक्शन राहुल पांडे ने किया है, प्रोड्यूसर दीपक कुमार मिश्रा हैं, और स्क्रिप्ट वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखी है।
छत्तीसगढ़ के 100 से ज्यादा कलाकारों को मौका
रायपुर के लाइन प्रोड्यूसर अमित जैन और मंगल क्षत्रिय ने बताया कि सीरीज में 100 से अधिक जूनियर आर्टिस्ट छत्तीसगढ़ से लिए गए हैं। इन कलाकारों में किशोर मंडल, हेमंत निषाद, नमित साहू, देवेंद्र पांडे, राज बौनिक, विनायक अग्रवाल, अनिता उपाध्याय, हरजिंदर मोतिया, भुनेश्वर साहू, लोकेश पटेल, यश मल्लो, अमर लाल वर्मा, मंदीरा नायक, राजेश भगत, स्मिता, गंगाबाई, राजबाई, कुशाल तिवारी, गुलापा, तान्या, शिखा, हेमिन, दिलेश्वरी, नीरज उके, मनीष, रवि ठाकुर, अविनाश पांडे, प्रेमा, फुलारी, रमेश बघेल, गौराराम छोटा, अमूल्यनिधि मिश्रा और कई अन्य नाम शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ ओटीटी की पसंदीदा लोकेशन
इससे पहले भी कई चर्चित वेब सीरीज की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हो चुकी है। इनमें जहानाबाद, द ग्रेट इंडियन मर्डर और मिसेज फलानी जैसी सीरीज शामिल हैं। ‘ग्राम चिकित्सालय’ इस क्रम में नया नाम जुडऩे जा रहा है, जिसकी स्ट्रीमिंग ९ मई को होगी।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?

लव सोनकर
लव सोनकर - 9 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पिछले 7 सालों से डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं और कई संस्थानों में अपना योगदान दि है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता ए...और पढ़ें...
Published on:
01 May 2025 10:46 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।