AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

Heavy Rain In Pali: राजस्थान के पाली में लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते सड़कें दरिया बन गई है। वहीं, मकानों और दुकानों में बारिश का पानी भर गया है। इधर, पाली जिला कलक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग ने आज सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। बारिश के चलते केंद्रीय विद्यालय में भी छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक भी बारिश के पानी में पूरी तरह डूब चुका है।
इससे पहले रविवार को भी पाली जिले में भारी बारिश हुई थी। रविवार दोपहर दो बजे अचानक आसमान में काली घटाओं ने डेरा डालना शुरू किया और चंद मिनटों में ही अंधेरा छा गया। फिर झमाझम बरसात का दौर शुरू हुआ, महज दस मिनट बाद ही तेज हवाओं के साथ फिर इतना अंधेरा छा गया कि वाहन चालकों को लाइटें ऑन करनी पड़ी। इसके साथ ही तूफानी बरसात का दौर शुरू हुआ। बारिश के चलते सड़कें पानी से लबालब हो गई।
सिंचाई विभाग के अनुसार शाम छह बजे तक पाली में 4 इंच पानी बरसा। जिले के रोहट, देसूरी, मारवाड़ जंक्शन में भी तेज बरसात हुई। देसूरी में पौने तीन इंच और रोहट में दो इंच पानी बरसा। पाली में रात 12 से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह 11 बजे तक जारी है। शहरभर में कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पाली जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है, वहां के सरकारी स्कूलों में छुट्टी की जा सकती है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने आज सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छु्टी की घोषणा कर दी है। बारिश के चलते कई प्राइवेट स्कूलों ने फोन पर ही अभिभावकों को इस बारे में जानकारी दी।

पाली मारवाड़ यार्ड में रेलवे ट्रैक बारिश के पानी में डूब जाने के कारण दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 12461, जोधपुर-साबरमती ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-समदडी-भीलड़ी व पालनपुर होकर संचालित किया जाएगा। वहीं, गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा व जयपुर होकर संचालित होगी।

पाली के रेलवे स्टेशन के निकट पटरियों पर जमा पानी के कारण खड़ी ट्रेन।
रायपुर मारवाड़ में रविवार शाम कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली। करीब तीन बजे तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो लगभग 45 मिनट तक जारी रहा। इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने मौसम को पूरी तरह भिगो दिया। मौसम विभाग के अनुसार शाम पांच बजे तक 64 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बारिश खरीफ फसलों के लिए लाभदायक होगी। मारवाड़ जंक्शन ञ्च पत्रिका नगर सहित क्षेत्र में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। तेज बारिश से नगर में हर गली मोहल्ले में बारिश का पानी बहने लगा। कस्बे के कुछ हिस्सों में पानी भराव हो गया, वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

पाली: 98 एमएम
रोहट: 53 एमएम
देसूरी: 92 एमएम
मारवाड़ जंक्शन: 28 एमएम
मौसम विभाग की ओर से पाली में सोमवार व मंगलवार को बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में अति भारी बरसात, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। जिले में 16 जुलाई को भी अति भारी बरसात, वज्रपात व मेघ गर्जन का ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो परिसंचरण तंत्र मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित रहा। यह 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ेगा। जोधपुर संभाग में 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी/अतिभारी बारिश तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 17 व पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

पाली शहर में तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान इन्द्रा कॉलोनी मार्ग पर एक पेड़ मकान की दीवार पर गिर गया इससे रास्ता भी बंद हो गया। बिजली के तार भी टूट गए। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में मकान की दीवार टूटकर पड़ोसी के टीनशेड पर गिरी।

श्री ओम बन्ना देवल परिसर के आगे भरे बारिश के पानी के बीच में निकलते श्रद्धालु।

रोहट के एक खेत में पाली से आ रही 33 केवी लाइन का पोल बारिश के चलते गिर गया।

रोहट में बारिश के पानी में नहाते बच्चे।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Updated on:
14 Jul 2025 01:47 pm
Published on:
14 Jul 2025 11:38 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।