Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

राजस्थान में फैक्ट्रियों का दूषित पानी 70 गांवों की फसलें-नस्लें कर रहा बर्बाद, SC के आदेश पर गठित समिति ने लिया जायजा

जोजरी, बांडी और लूणी नदियों में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की इकोसिस्टम ओवरसाइट कमेटी ने नेहड़ा बांध का निरीक्षण किया। किसानों ने रासायनिक पानी से खेती, पशु और स्वास्थ्य को हो रहे नुकसान की शिकायत की। कमेटी ने सैंपल लेकर रिपोर्ट का भरोसा दिलाया।

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें
पाली

Dec 28, 2025

Rajasthan Toxic Factory Waste Ruins Crops Livestock in 70 Villages SC Panel Inspects Ground Reality
पाली शहर में बांडी नदी का निरीक्षण करते अ​धिकारी (फोटो- पत्रिका) 

पाली/बालोतरा: जोजरी, बांडी और लूणी नदियों में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण की जांच और नदियों के पुनरुद्धार के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित उच्च स्तरीय इकोसिस्टम ओवरसाइट कमेटी ने शनिवार को नेहड़ा बांध का अवलोकन किया। यहां उपस्थित किसानों ने समिति को बताया कि फैक्ट्रियों से निकलने वाला रासायनिक और रंगीन पानी बांडी नदी में छोड़े जाने से नेहड़ा बांध पूरी तरह दूषित हो चुका है। इसका सीधा असर रोहट क्षेत्र के 60-70 गांवों की खेती, पशुधन और मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

किसानों का कहना है कि दूषित पानी से सिंचाई करने पर फसलें नष्ट हो रही हैं। पशु बांझ हो रहे हैं और ग्रामीण हार्ट, किडनी व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। यह समस्या करीब 40 वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त जस्टिस संगीत लोढ़ा को किसानों ने बताया कि फैक्ट्रियों का अनट्रीटेड पानी चोरी-छिपे नालों और टैंकरों के माध्यम से बांडी नदी में छोड़ा जा रहा है। हाल ही में मंडिया रोड क्षेत्र में अवैध पाइपलाइन पकड़ी गई, लेकिन जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

किसानों ने सिंचाई विभाग की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। किसानों का यह भी आरोप है कि गुजरात से भी रासायनिक पानी के टैंकर बांडी नदी में खाली किए जाते हैं।

बांध और नदी के लिए सैंपल

निरीक्षण के दौरान कमेटी ने नेहड़ा बांध और बांडी नदी से पानी के सैंपल लिए, विभिन्न स्थलों का जायजा लिया और हर जगह रंगीन पानी बहता पाया। जस्टिस लोढ़ा समिति ने बालोतरा, समदड़ी, अजीत, रामपुरा, भानावास, गोदों का वाड़ा, पाली के नेहड़ा बांध, मंडिया पुलिया सहित विभिन्न स्थानों पर लूणी नदी में बह रहे रासायनिक पानी को देखा और इससे हो रहे नुकसान की जानकारी ली।

जस्टिस लोढ़ा ने हालात पर गंभीर नाराजगी जताई और तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करने का भरोसा दिलाया। अवलोकन के बाद समिति सदस्य शनिवार शाम को जोधपुर रवाना हो गए।

रासायनिक पानी का बना यार्ड

जानकारी के अनुसार, पाली के पास बना नेहड़ा बांध मूल रूप से बरसाती पानी के संग्रह और खेती के लिए जल उपलब्ध कराने की योजना के तहत बनाया गया था। लेकिन आज वह रासायनिक पानी का यार्ड बन गया है। दूसरी ओर जोधपुर की औद्योगिक इकाइयों का प्रदूषित पानी कल्याणपुर तक पहुंच चुका है, जबकि बालोतरा क्षेत्र का प्रदूषित पानी लूणी नदी के रास्ते गुड़ामालानी तक फैल चुका है। इससे खेती के साथ-साथ पशु, पक्षी और वन्यजीव भी प्रभावित होकर काल का ग्रास बन रहे हैं।

12 साल से दूषित हो रही नदी

सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने समिति को बताया कि वर्ष 2013 से अब तक लूणी नदी में रासायनिक पानी का बहाव लगातार जारी है। इसे रोकने के लिए समय-समय पर प्रयास किए गए तथा राज्य सरकार ने कई समितियां गठित कर अवलोकन भी किया, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया। उन्होंने कहा कि जो नदी किसानों के लिए वरदान और मानव जीवन के लिए जीवनदायिनी थी, वही आज रासायनिक प्रदूषण के कारण अभिशाप बन चुकी है।

राज्य सरकार पर जताई थी नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट ने जोजरी नदी में प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार पर नाराजगी जाहिर की। कोर्ट ने कहा था कि उद्योगों से फैल रहे प्रदूषण पर नियंत्रण करने में राज्य सरकार विफल रही, जिसके कारण जोजरी, बांडी और लूणी नदी में प्रदूषण के कारण जोधपुर, पाली और बालोतरा में लगभग 20 लाख लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। कोर्ट ने कहा कि अब कागज पर नहीं, जमीन पर कार्रवाई दिखनी चाहिए।

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?

लव सोनकर

लव सोनकर

लव सोनकर - 9 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पिछले 7 सालों से डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं और कई संस्थानों में अपना योगदान दि है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता ए...और पढ़ें...


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar