AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

Pali News : पाली शहर में बैण्ड बाजों की मधुर धुन पर नृत्य करते युवा..., माता राणी भटियाणी का जयकारा लगाते माता के भक्त..., कलश धारण कर चलती महिलाएं... कमोबेश ऐसे ही नजारें बुधवार को धानमंडी जुनीकहचरी परिसर िस्थत माता राणी भटियाणी मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा में दिखे।
मंदिर में सुबह माता का फूलों व आभूषणों से श्रृंगार किया गया। माता के दरबार से ढोल की थाप व थाली की झनकार के साथ बजते घंटे-घडि़याल की ध्वनि संग शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे सिर पर कलशधारी महिलाएं मंगल गान करते हुए चली। युवा माता के जयकारें लगाते चले। शोभायात्रा सोमनाथ, भैरूघाट, पानी दरवाजा, फतेहपुरिया बाजार, सर्राफा बाजार, उदयपुरिया बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, रुई कटला होते हुए वापस जुनी कचहरी मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई।

शोभायात्रा में अयोध्या में विराजमान रामलला की झांकी सजाई गई। जिसमे प्रभु राम का स्वांग रचा युवक आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ ही राधा-कृष्ण, माता काली सहित अन्य झांकियों को शहरवासी अपलक अनिहारते रह गई। शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने पर प्रसाद का वितरण किया गया।
शोभायात्रा शहर के जिस मार्ग से गुजरी शहरवासियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। रथ में सजी माता की तस्वीर के समक्ष शीश नवाकर मंगल कामना की। शोभायात्रा में मंदिर अध्यक्ष चंपालाल भाटिया, गादीपति दिनेश राठौड़, गौतम प्रजापत, सुरेन्द्र शर्मा, आकाश गहलोत, पुलकित जैन, स्वरूप कंवर महिला मंडल की संतोष शर्मा, बसन्ती देवी राठौड़, नैनी बाई सहित अन्य ने सहयोग किया।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?

लव सोनकर
लव सोनकर - 9 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पिछले 7 सालों से डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं और कई संस्थानों में अपना योगदान दि है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता ए...और पढ़ें...
Published on:
26 Nov 2025 06:17 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।