Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

Year Ender 2025: पटना मेट्रो से पूर्णिया एयरपोर्ट और सिक्स लेन पुल तक, वो योजनाएं जो बनीं बिहार की नई लाइफलाइन

Year Ender 2025: बिहार के लिए 2025 निर्माण और तरक्की का साल था। राजधानी पटना में मेट्रो तो पूर्णिया में एयरपोर्ट की शुरुआत हुई। इसके अलावा कई नई सड़कों का उद्घाटन भी हुआ। आइए, उन बड़े प्रोजेक्ट्स पर नजर डालते हैं जिन्होंने इस साल बिहार की दिशा बदल दी।

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें
year ender 2025

Year Ender 2025: बिहार में कई ऐसे प्रोजेक्ट जो पहले सिर्फ फाइलों, घोषणाओं और शिलान्यास समारोहों तक ही सीमित थे, आखिरकार शुरू हो गए। इन परियोजनाओं स बिहार को टूरिज्म, हेल्थकेयर और एनर्जी के क्षेत्रों में एक नई पहचान बनाने में मदद मिली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में, 2025 को राज्य में कंस्ट्रक्शन और कनेक्टिविटी के लिए एक ऐतिहासिक साल माना जा रहा है। आइए कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स पर नज़र डालते हैं जिन्होंने 2025 को बिहार के लिए एक यादगार साल बनाया।

पटना मेट्रो की शुरुआत

बिहार की राजधानी पटना में 6 अक्टूबर, 2025 को मेट्रो सेवा शुरू होने से राज्य में शहरी विकास को एक नई दिशा मिली है। पटना मेट्रो के पहले फेज में ISBT, ज़ीरो माइल और भूतनाथ स्टेशनों से सेवाएं शुरू हुईं। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर, ईस्ट-वेस्ट और नॉर्थ-साउथ प्रस्तावित हैं, जिनमें अंडरग्राउंड और एलिवेटेड दोनों तरह की लाइनें होंगी। भविष्य में, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग और बेली रोड जैसे प्रमुख इलाके मेट्रो से जुड़ जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को शहर की ट्रैफिक समस्याओं का स्थायी समाधान माना जा रहा है।

कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल

23 जून, 2025 को उद्घाटन किया गया कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स-लेन पुल, गंगा नदी के दोनों किनारों को पहले से कहीं ज्यादा मजबूती से जोड़ता है। इसके खुलने से पटना और राघोपुर के बीच यात्रा का समय सिर्फ़ पांच मिनट रह गया है। पहले, मॉनसून के मौसम में राघोपुर के लोगों को नावों या पीपा पुलों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब पूरे साल बिना किसी रुकावट के यात्रा संभव है।

पूर्णिया एयरपोर्ट से सीमांचल को मिली एयर कनेक्टिविटी

15 सितंबर, 2025 को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन सीमांचल क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक पल था। एक दशक से भी ज़्यादा समय से देखे जा रहे सपने के सच होने से पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और नेपाल से सटे इलाकों के लोगों के लिए हवाई यात्रा आसान हो गई है।

मोकामा-बेगूसराय सिक्स लेन पुल

22 अगस्त 2025 को औंटा-सिमरिया (मोकामा-बेगूसराय) सिक्स लेन गंगा पुल का उद्घाटन हुआ। यह पुल बिहार की ऐतिहासिक उपलब्धियों में शामिल हो गया है। इसके चालू होने से पटना और बेगूसराय के बीच कनेक्टिविटी पूरी तरह बदल गई और औद्योगिक व व्यावसायिक गतिविधियों को नई गति मिली।

डबल डेकर फ्लाइओवर और एलिवेटेड रोड से बदली पटना की चाल

11 जून 2025 को अशोक राजपथ पर बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाइओवर शुरू हुआ। करीब 422 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फ्लाइओवर ने शहर के सबसे व्यस्त मार्ग पर जाम की समस्या काफी हद तक कम कर दी। इसके अलावा 16 जून 2025 को मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के उद्घाटन से सिपारा से महुली की दूरी अब केवल 5-6 मिनट में तय हो रही है।

साइंस सिटी, स्मार्ट टनल और रिवर फ्रंट

21 सितंबर 2025 को राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला के पास डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन हुआ। करीब 20.5 एकड़ में फैली इस साइंस सिटी में कुल पांच गैलरी प्रस्तावित हैं, जिनमें फिलहाल बीए साइंटिस्ट्स गैलरी और बेसिक साइंस गैलरी तैयार हो चुकी हैं।

ऊर्जा, स्वास्थ्य और उद्योग में नई रफ्तार

लखीसराय का कजरा सोलर प्लांट देश का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज युक्त सोलर पावर प्लांट बनकर ऊर्जा क्रांति का प्रतीक बना। बेला औद्योगिक क्षेत्र में 37 करोड़ रुपये के निवेश से टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा मिला और करीब 1200 लोगों को रोजगार मिला।

सब-वे और मल्टी मॉडल हब

17 मई 2025 को जीपीओ गोलंबर के पास राज्य के पहले स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन हुआ। यह जी+3 बिल्डिंग है, जहां स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों के लिए पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई गई। पहले पटना जंक्शन के आसपास पार्किंग बड़ी समस्या थी, जिसे इस हब ने काफी हद तक हल कर दिया।

पहला स्मार्ट विलेज और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट

बांका जिले के रजौन प्रखंड स्थित बाबरचका गांव में सूबे का पहला स्मार्ट विलेज (उन्नति ग्राम) तैयार हुआ, जिसका उद्घाटन 02 फरवरी 2025 को हुआ। वहीं भागलपुर में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना पूरी होने से शहर को आधुनिक सार्वजनिक स्थल मिला और पर्यटन को नया आकर्षण प्राप्त हुआ।

ये परियोजनाएं भी धरातल पर उतरीं

  • गया जंक्शन पर वर्ष 2025 में यात्रियों को एक साथ 10 आधुनिक सुविधाएं मिलीं।
  • डोभी-गया-पटना फोरलेन से 127 किमी का सफर अब डेढ़ घंटे में पूरा हो रहा है।
  • गया में 200 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हुईं।
  • मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल से मरीजों को बड़ी राहत मिली।
  • बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-स्मृति स्तूप (वैशाली) का उद्घाटन हुआ।
  • सीतामढ़ी पुनौराधाम में मां सीता मंदिर के लिए भूमि पूजन ।
  • दाउदनगर को नया पावर ग्रिड।
  • मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर लेक फ्रंट और मधौल–सदातपुर बाइपास से बड़ी राहत।

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar