
बॉलीवुड के वो विलेन जिनका अंत था बेहद दर्दनाक। (फोटो डिजाइन: पत्रिका)
Bollywood Villains Tragic Death: बॉलीवुड, हॉलीवुड या हो टॉलीवुड, फिल्में सिर्फ हीरो-हीरोइन के दम पर ही नहीं चलती हैं। फिल्मों के सफल होने में उसकी कहानी, लोकेशंस, स्क्रिप्ट, म्यूजिक के साथ-साथ एक दमदार खलनायक का भी अहम योगदान होता है। इन सबके इतर एक्शन-ड्रामा फिल्मों में उसके खलनायकों का महत्वपूर्ण रोल होता है। लेकिन असल जिंदगी में इन खूंखार किरदारों को निभाने वाले कलाकारों की असल जिंदगी का अंत बेहद ही दर्दनाक और खौफनाक रहा। 60 से 90 के दशक में फिल्मों में किसी को भी मिनटों में दर्दनाक मौत देने वाले इन विलेन्स की मौत की कहानी किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगी। किसी को किसी को गंभीर बीमारी ले गई तो किसी की लाश कमरे में पड़ी सड़ती रही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए लॉगिन करें।
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special News
ट्रेंडिंग
