Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

कियारा- सिद्धार्थ की शादी में दिखी इस अनजान लड़की को देख सोशल मीडिया पर लड़के पगलाए, जानें कौन है ये…

सिद्धार्थ मल्होत्रा ( sidharth malhotra ) और कियारा आडवाणी ( kiara advani ) की रिसेप्शन की तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, इसी बीच सभी की निगाहें एक लड़की पर जा टिकीं जो कि कियारा और सिद्धार्थ की रिसेप्शन पार्टी में आई थीं।

rwgyrwee.jpg

स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ( sidharth malhotra ) और कियारा आडवाणी ( kiara advani ) ने 7 फरवरी को शादी की है। इसके बाद से लगातार इनको लेकर खबरें सामने आ रही हैं । आए दिन स्टार्स की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। रिसेप्शन की तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, इसी बीच सभी की निगाहें एक लड़की पर जा टिकीं जो कि कियारा और सिद्धार्थ की रिसेप्शन पार्टी में आई थीं। वह दरअसल, सिद्धार्थ की साली साहिबा इशिता आडवाणी ( ishita advani ) हैं। खूबसूरती के मामले में वह अपनी बहन को पूरी टक्कर देती हैं।

kiara_advani_sister_wedding_main.jpg

रिसेप्शन पार्टी में इशिता पिंक कलर की साड़ी में पहुंची थीं। उनकी स्टाइलिश साड़ी ने सभी लोगों का दिल जीत लिया।

sidkiara-reception-ishita-advani.jpg

कियारा आडवाणी की शादी में बहन इशिता आडवाणी ने खूब लाइमलाइट बटोरी। सोशल मीडिया पर भी इशिता की तस्वीरें छाई हुई हैं। उनके ग्लैमरस लुक ने यह साबित कर दिया है कि बी टाउन के न होने के बावजूद वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिखतीं।

article-l-202236321433378213000.jpg

कियारा की बहन अपनी असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। हालांकि वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

1-5.jpg

बता दें इशिता ने पिछले साल 5 मार्च 2022 को कर्मा विवान से शादी की। उन्होंने लव मैरिज की है। कर्मा भी पेशे से वकील हैं।

fotojet-45-1.jpg

कियारा की तरह ही इशिता भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।

rgeg.jpg

इशिता के इंस्टाग्राम पर उनके 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

kiara_advani_sister_wedding_main_1.jpg

इशिता की शादी के दौरान कियारा के साथ उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं।