जयपुर के जगतपुरा की एक नया पुल जल्दी ही मिलेगा। सीबीआई फाटक पर बनने वाला यह पुल का काम बेहद तेजी से चल रहा है। पुल के लिए बनने वाले खंभों की नींव का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।
जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर बन रहे पुल का काम इन दिनों बड़े जोरशोर से चल रहा है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
पुल के लिए बन रहे खंभे की नींव का काम भी पूरा हो गया है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
काम चलने के चलते धूल का गुब्बार भी उठता है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।