
जयपुर जंक्शन पर ट्रेन आने से पहले ही पैर तक रखने की जगह नहीं है। एंट्री से एक्जिट तक भीड़ ही भीड़ है। फोटो अनुग्रह सोलोमन

कोई सी भी ट्रेन हो कोईसा भी डब्बा हो। ना बैठने के जगह ना ही खड़े रहने की जगह। यहां तक के ट्रेन पर चढ़ना उतरना भी बेहद मुश्किल है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

ट्रेनों की हालत यह है कि लगेज यानी समान रखने की जगह भी लोगों ने ले ली है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

लोग सीट की जद्दोजहद में चलती ट्रेन के सामने से भागते है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।