13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव नहीं टालने का आग्रह

election commission पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को चुनाव आयोग (ईसीआई) से आग्रह किया कि मौसम के आधार पर अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर चुनाव स्थगित नहीं किया जाए क्योंकि लंबे समय के बाद लोगों में चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा आया है।

2 min read
Google source verification
election commission

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को चुनाव आयोग (ईसीआई) से आग्रह किया कि मौसम के आधार पर अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर चुनाव स्थगित नहीं किया जाए क्योंकि लंबे समय के बाद लोगों में चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा आया है।

election commission

कुछ राजनीतिक दलों ने खराब मौसम और अनंतनाग को राजौरी से जोड़ने वाले मुगल रोड के बंद होने से चुनाव प्रचार में बाधा उत्पन्न होने के कारण अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट के लिए चुनाव टालने के लिए ईसीआई को पत्र लिखा है।

election commission

पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर चुनाव टालने की मांग करने वाले कुछ दलों के कदम पर निराशा व्यक्त की है।

election commission

मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कुलगाम जिले के नूराबाद में कहा कि खराब मौसम एक प्राकृतिक घटना है। अगर ऐसा मौसम महीनों तक रहता है तो क्या इसका मतलब यह है कि चुनाव संभव नहीं होंगे। अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।