
कोलकाता समेत पूरे बंगाल में भीषण गर्मी-लू से लोगों का हाल बेहाल है। कोलकाता के तापमान ने जयपुर को भी पीछे छोड़ दिया है जबकि फिलहाल तपिश से राहत के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया है।

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता में रविवार को अधिकतम 41.3, न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा। महानगर समेत पूरा दक्षिण बंगाल लगातार रविवार को भी तेज तपिश की चपेट में रहा। दिन चढऩे के साथ ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही।

रविवार दोपहर को धर्मतल्ला चौक में सन्नाटा पसरा रहा। बंगाल के अधिकांश जिलों में बारिश के लिए लोग तरस रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच पारा लगभग हर दिन बढ़ता जा रहा है। साथ ही लू भी चल रही है। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। हालत इस हद तक पहुंच गई है कि लोग बारिश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के साथ दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। लोगों को काफी बेचैनी महसूस हुई।