13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी-लू के चलते हाल बेहाल

कोलकाता समेत पूरे बंगाल में भीषण गर्मी-लू से लोगों का हाल बेहाल है। कोलकाता के तापमान ने जयपुर को भी पीछे छोड़ दिया है जबकि फिलहाल तपिश से राहत के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
kolkata weather

कोलकाता समेत पूरे बंगाल में भीषण गर्मी-लू से लोगों का हाल बेहाल है। कोलकाता के तापमान ने जयपुर को भी पीछे छोड़ दिया है जबकि फिलहाल तपिश से राहत के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया है।

kolkata weather

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता में रविवार को अधिकतम 41.3, न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा। महानगर समेत पूरा दक्षिण बंगाल लगातार रविवार को भी तेज तपिश की चपेट में रहा। दिन चढऩे के साथ ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही।

kolkata weather

रविवार दोपहर को धर्मतल्ला चौक में सन्नाटा पसरा रहा। बंगाल के अधिकांश जिलों में बारिश के लिए लोग तरस रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच पारा लगभग हर दिन बढ़ता जा रहा है। साथ ही लू भी चल रही है। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। हालत इस हद तक पहुंच गई है कि लोग बारिश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

kolkata weather

मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के साथ दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। लोगों को काफी बेचैनी महसूस हुई।