GroupDance:सामूहिक नृत्य में बांधा समां,दी एक से बढकर एक प्रस्तुति….देखिये तस्वीरें
कोटा. जेडीबी कन्या महाविद्यालय के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सामूहिक व एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता में छज्ञत्राओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान लोकपरम्परा व संस्कृति के साथ -साथ वेस्टर्न लुक भी देखने को मिला।