Prakesh Utsav:ऐसा गुर बड़भागी पाइया ….शबद सुन हुए मंत्रमुग्ध
कोटा.गुरु गोविन्द सिंह का प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।छावनी िस्थत गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में दीवान सजाया गया।और दीवान सजाया गया।जहां एक ओर रागी जत्थे ने शबद कीर्तन से सभी को भावविभोर किया।वही दूसरी ओर अटूट लंगर का लोगों ने प्रसाद चखा।