TalentHunt:टेलेंट हंट में छात्राओं ने दिखाया हुनर….देखिये तस्वीरे
कोटा. जेडीबी कन्रूा महाविद्यालय के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंगलवार को आयोजित टेलेंट हंट कार्यक्रम में छात्राओं व शिक्षकों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।किसाी ने नृत्य तो किसी ने गायन में तो किसी ने तलवार बाजी में अपना हुनर दिखाया।