27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेतावनी की हो रही अनदेखी,कई लोग गवां चुके है जान, देखें फोटोज

​थोड़ा सा समय बचाने चून रहे गलत रास्ता

2 min read
Google source verification

image

Trilochan Das Manikpuri

Apr 02, 2024

यहां पर ​डिवाईडर फांदने की मनाई हैं। बावजूद इसे बाइक सवार अनदेखी करते हुए आना जाना करते है।

रायपुर। राजधानी के उरला से पठारीघाट जाने वाली सड़क पर एनएच बॉयपास को बाइक सवार लांघ रहे है। यहां पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है।

दुर्घटना में कई लोगों ने अपनी जान गवा चुके है। इसके लिए इस जगह पर सावधानी के लिए बोर्ड लगाया गया हैं।

राहगीरों की सुविधा के लिए थोड़े आगे से कट सड़क पर बनाई गई हैं। करीब यह 100 मीटर की महज दूरी होगी।

लेकिन इतनी दूरी भी कोई तय नही करते है। दिनभर में हजारों भारी वाहन यहां पर गुजरते रहते है। थोड़ी सी चूक के कारण दुर्घटना हो जाती है।