
रायपुर। भारतीय प्रंबधन संस्थान रायपुर का 13वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

बुधवार को इस अवसर पर विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई।

छात्राओं में डिग्री मिलने का सेलिब्रेशन ऐसे किया।

डिग्री मिलने की खुशी विद्यार्थियों में थी। छात्रा की खुशी से आंसू निकल आई थी।

मुख्य अतिथी के रुप में डॉ रेड्डीज के सह अध्यक्ष एवम प्रबंध निदेशक जी.वी. प्रसाद का स्वागत छत्तीसगढ़ के खुमरी पहनाकर आईआईएम के डायरेक्टर राम कुमार काकानी ने किया।

डिग्री मिलते ही चेहरे पर आई मुस्कूराहट ।

कार्यक्रम के दौरान राउत नाचा की प्रस्तुति दी गई।

डिग्री मिलने पर फोटो शूट करवाते छात्राें का समूह।

मुख्य अतिथी जी.वी.प्रसाद,पुनित डालमिया अध्यक्ष शास मंडल, डायरेक्टर राम कुमार काकानी गोल्ड मेडल प्रदान करते हुए विद्यार्थी को।

आईआईएम रायपुर का 13वां दीक्षांत समारोह में छात्राओं का समूह।

डिग्री मिलने पर खुशी से उछल पड़े छात्र