
पत्रिका@रायपुर। गुढि़यारी के छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) ट्रांसफार्मर गोदाम में शुक्रवार को आग लग गई थी।

बड़ी मुश्किल से इस आग पर काबू पाया गया। आगजनी में करोड़ रुपए के ट्रासफार्मर सहित अन्य सामान खाख् हो गये।

आग को लगे करीब 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुका था। पर कई ट्रासफार्मर से धुआं निकल रहा था।

शनिवार को अग्निश्मन के कर्मचारियों का दस्ता इनको बुझाने में लगे थे।अधिकारी कर्मचारी अभी भी घटना स्थल डटे हुए थे।

आगजनी से पीछे की बस्ती में हुए नुकसान की भरपाई भी प्रशासन द्वारा किया गया हैं।