
रायपुर। राजधानी के सेंट्रल लाईब्रेरी परिसर में िस्थत स्वीमिंग पुल में प्रशिक्षण चल रहा हैं।

बच्चों के स्कूल खत्म हो चुके हैं।

अब समर कैंप चल रहा है।

स्वीमिंग पुल में छोटे-छोटे बच्चे तैराना सिख रहे है।

ट्रेनर के उन्हे तैराकी बनाने में लगे है। शाम के समय बच्चे अपने माता पिता के साथ पुल पर तैरने की ट्रेनिंग लेने पहुंच रहे हैं।