30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन सड़कों से जाना है तो प्लान बदलें, यहां दिन भर चलेगा नमो-नमो

CG Lok Sabha Election News: वीवीआईपी रोड में सामान्य वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी। साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक वीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

CG Lok Sabha Chuunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 23 और 24 अप्रैल को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री मंगलवार शाम 6 से 8 बजे के मध्य माना विमानतल से फुंडहर चौक, एक्सप्रेस-वे होकर शंकर नगर चौक से भगत सिंह चौक, जीई रोड होकर राजभवन आएंगे। 24 अप्रैल को सुबह 8 से 10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जाएंगे। इस दौरान वीवीआईपी रोड में सामान्य वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी। साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक वीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने दिया नक्सलियों को आखिरी मौका – मान जाओ, नहीं तो मार डालेंगे

एयरपोर्ट जाने वाले यात्री मंगलवार और बुधवार को इन मार्गो का करें उपयोग

  1. पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।
  2. जीई रोड से सेरीखेड़ी होकर नवा रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।

आज शाम 4 बजे से कल सुबह 10 बजे तक इन मार्गों पर यातायात पर रोक

  1. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर
  2. खजाना चौक से राजभवन की ओर
  3. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर
  4. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर
  5. बंजारी चौक से राजभवन की ओर

यह भी पढ़ें: सीएम साय ने फेंका यॉर्कर – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करना है जीरो में आउट