17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मदिराप्रेमियों को झटका, यहां दुकानों में नहीं.. ब्लैक में मिल रही ब्रांडेड शराब, जानें पूरा मामला

CG News: शराब न मिलने से ग्राहक बेहद परेशान हैं। ऐसे में अगल-बगल के जिलों से पसंद की शराब मंगाना ग्राहकों की मजबूरी हो गई है।

2 min read
Google source verification

Chhattisgarh News: बलौदाबाजार समेत जिले की अधिकांश शराब दुकानों से मीडियम रेंज की शराब गायब है। इससे ग्राहक परेशान हैं। वहीं शराब कोचियों के पास कई लोकप्रिय ब्रांड की शराब आसानी से मिल रही है। इन्हें ये ब्रांड कहां से मिल जा रहे हैं, इसकी जानकारी आबकारी विभाग के जिमेदार अधिकारियों को भी नहीं है। शराब न मिलने से ग्राहक बेहद परेशान हैं। ऐसे में अगल-बगल के जिलों से पसंद की शराब मंगाना ग्राहकों की मजबूरी हो गई है। वहीं मौके का फायदा उठाते हुए कोचिए भी ज्यादा कीमत पर शराब बेचकर खूब लाल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: जब बाबर कर रहा था भारत में लूटपाट, तब यहां धरती फाड़कर प्रकट हुए हनुमान

जानकारी के अनुसार ग्राहकों के बीच मिडियम रेंज की शराब की ही सर्वाधिक मांग रहती है और इसी रेंज की शराब की सर्वाधिक बिक्री होती है। बावजूद इसके दुकानों से अप्रैल माह से ही मिडियम रेंज की कई लोकप्रिय ब्रांड की शराब मिल ही नहीं रही है। इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी शराब के स्टॉक होने और कुछ ब्रांड के न होने पर आने वाले दिनों में गोदाम से सप्लाई होने पर रखे जाने की बात कह रहे हैं। मिडियम रेंज की शराब की शार्टेज से ग्राहकों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है तथा वे आसपास के पड़ोसी जिले जैसे रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, बेमेतरा से मिडियम रेंज की शराब खरीदने को मजबूर है। शराब की शार्टेज का फायदा कोचिए भी उठा रहे हैं। पड़ोसी जिलों से शराब लाकर अधिक दामों पर बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मेरा वोट, मेरी मर्जी: पैसों के लालच में आएंगे न जाति-धर्म देखेंगे देश को जो सही रास्ते ले जाए, उसे ही चुनेंगे

जिले में रोज बिक जाती है 1.40 करोड़ की शराब

आबकारी विभाग के आंकड़ो के हिसाब से जिले के बलौदा बाजारए भाटापारा तथा सिमगा की अंग्रेजी शराब दुकानों से प्रतिदिन 1.30 से 1.40 करोड़ की अंग्रेजी शराब की प्रतिदिन बिक्री होती है। जिले की शराब दुकानों में लोअर और हाई रेंज की शराब का तो भरपूर स्टॉक है, परंतु मिडियम रेंज की कई लोकप्रिय ब्रांड की शराब शार्टेज है।