
Chhattisgarh News: बलौदाबाजार समेत जिले की अधिकांश शराब दुकानों से मीडियम रेंज की शराब गायब है। इससे ग्राहक परेशान हैं। वहीं शराब कोचियों के पास कई लोकप्रिय ब्रांड की शराब आसानी से मिल रही है। इन्हें ये ब्रांड कहां से मिल जा रहे हैं, इसकी जानकारी आबकारी विभाग के जिमेदार अधिकारियों को भी नहीं है। शराब न मिलने से ग्राहक बेहद परेशान हैं। ऐसे में अगल-बगल के जिलों से पसंद की शराब मंगाना ग्राहकों की मजबूरी हो गई है। वहीं मौके का फायदा उठाते हुए कोचिए भी ज्यादा कीमत पर शराब बेचकर खूब लाल हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राहकों के बीच मिडियम रेंज की शराब की ही सर्वाधिक मांग रहती है और इसी रेंज की शराब की सर्वाधिक बिक्री होती है। बावजूद इसके दुकानों से अप्रैल माह से ही मिडियम रेंज की कई लोकप्रिय ब्रांड की शराब मिल ही नहीं रही है। इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी शराब के स्टॉक होने और कुछ ब्रांड के न होने पर आने वाले दिनों में गोदाम से सप्लाई होने पर रखे जाने की बात कह रहे हैं। मिडियम रेंज की शराब की शार्टेज से ग्राहकों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है तथा वे आसपास के पड़ोसी जिले जैसे रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, बेमेतरा से मिडियम रेंज की शराब खरीदने को मजबूर है। शराब की शार्टेज का फायदा कोचिए भी उठा रहे हैं। पड़ोसी जिलों से शराब लाकर अधिक दामों पर बेच रहे हैं।
जिले में रोज बिक जाती है 1.40 करोड़ की शराब
आबकारी विभाग के आंकड़ो के हिसाब से जिले के बलौदा बाजारए भाटापारा तथा सिमगा की अंग्रेजी शराब दुकानों से प्रतिदिन 1.30 से 1.40 करोड़ की अंग्रेजी शराब की प्रतिदिन बिक्री होती है। जिले की शराब दुकानों में लोअर और हाई रेंज की शराब का तो भरपूर स्टॉक है, परंतु मिडियम रेंज की कई लोकप्रिय ब्रांड की शराब शार्टेज है।
Published on:
23 Apr 2024 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
