10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Tomato Price: महंगाई से राहत की खबर! टमाटर के दाम हुए आधे, आगे और सस्ता होने के आसार, जानें कीमत?

Tomato Price: लोकल प्रोडक्शन की आवक बढ़ने से टमाटर की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। कुछ हफ्ते पहले 50–60 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 25 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
महंगाई से राहत की खबर (photo source- Patrika)

महंगाई से राहत की खबर (photo source- Patrika)

Tomato Price: लोकल प्रोडक्शन की आवक ने टमाटर की कीमतों में बड़ी राहत दी है। थोक और रिटेल सब्जी बाजारों में टमाटर की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। चिल्हर बाजारों में कुछ हफ्ते पहले 50-60 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 25 रुपये प्रति किलो पर आ चुका है।

Tomato Price: आवक जल्द शुरू होने की उम्मीद

राजधानी के श्रीराम थोक सब्जी बाजार डूमतराई में 20 से 25 टन रोजाना स्थानीय टमाटर की आवक हो रही है। थोक सब्जी कारोबारियों के मुताबिक स्थानीय उत्पादन बढऩे के साथ ही अब बंगलुरू से भी आवक जल्द शुरू होने की उम्मीद है। मौसम की मार की वजह से बीते कुछ हफ्तों से टमाटर की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया था।

चिल्हर में यह कीमतें 50 से 60 रुपये प्रति किलो पर बिक रही थी। प्रदेश के लोगों को स्थानीय आवक का बेसब्री से इंतजार था। टमाटर की कीमतों ने लोगों के रसोई का बजट भी बिगाड़ दिया था। अब बेहतर आवक और लोकल प्रोडक्शन के चलते टमाटर की कीमतें थोक बाजार में 12 से 15 रुपए प्रति किलो पर आ चुका है। कारोबारियों के मुताबिक कीमतों में आने वाले दिनों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

स्थानीय आवक अगले तीन-चार महीनों तक

Tomato Price:थोक सब्जी बाजार के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि टमाटर की कीमतों से अप्रैल महीने तक राहत मिल सकती है। स्थानीय उत्पादन की आवक अगले तीन-चार महीनों तक बनी रह सकती है। इसके बाद बेंगलूरु से भी टमाटर की आवक में तेजी आएगी।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग