AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

इस संबंध में अनुविभागीय-भारसाधक अधिकारी को किसानों ने लिखित में आवेदन देकर सहायता राशि की मांग की है। किसानों ने आवेदन में लिखा की 11 अप्रेल को नीलामी के पूर्व सैलाना मंडी में प्याज लाकर विक्रय के लिए ढेर लगा दिए थे। अचानक बारिश शुरूहो गई, हमारी प्याज बहकर सडक़ के सहारे बनी नालियों में बहकर चली गई। जिससे कई किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति में शासन की ओर से कृषकों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए।
किसानों का इतने क्विंटल बहा प्याज
किसान क्विंटल
रामगोपाल बद्रीलाल सैलाना 30 क्विंटल
पप्पूलाल नानूराम करिया 40 क्विंटल
गणपत मांगीलाल करिया 15 क्विंटल
जगदीश गोविंदराम करिया 17 क्विंटल
रवि बाबूलाल सैलाना 30 क्विंटल
दिनेश ईश्वरलाल करिया 15 क्विंटल
चंद्रप्रकाश भगवतीलाल करिया 17 क्विंटल
जतिन रतनलाल आम्बा 25 क्विंटल
करमदी वेयर हाउस पर रात्रि में किसान के ट्रेक्टर से टेप रिकार्ड चोरी
समर्थन मूल्य की खरीदारी चल रही है। इस दौरान किसानों को दो-दो दिन इंतजार करना पड़ रहा है। धराड़ सोसायटी की ओर से करमदी वेयर हाउस पर खरीदारी की जा रही है। यहां 12 अप्रेल को स्लॉट बुकिंग कर नंबर वेयर हाउस कर ट्राली लेकर पहुंचे नंबर नहीं आया तो ट्रेक्टर ट्राली यहीं छोडकऱ चले गए थे। सुबह आकर देखा तो टेप रिकार्ड चोरी हो गया था। किसान भरत जाट ने बताया कि केंद्र पर कोई जवाबदार कर्मचारी नहीं है। इनसे पूछा तो कह रहे है कि गार्ड की जवाबदारी है और गार्ड ने कहा कि मैं रात्रि में था। प्रभारी तो यह कह रहा है कि तुम रात्रि में यहीं रहो।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
13 Apr 2024 11:02 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।