
Electricity प्रतिकात्मक फोटो (Photo Source - Patrika)
MP News:एमपी के रतलाम जिले में अंचल के मजरे, टोले पर रहने वाले आदिवासियों के घरों को रोशन करने के लिए बिजली कंपनी ने योजना पर कार्य शुरू किया है। मूल गांवों से दो से तीन किमी दूर की मजरे, टोले की बसाहट वाले इन गांवों के वनवासी परिवार के बच्चे जहां बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर पाएंगे। साथ ही उनके घर में टीवी भी चल जाएगी। मोबाइल भी चार्ज हो जाएगा।
मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने धरती आंबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया है। इसके अंतर्गत 14.82 करोड़ की राशि से 2223 घरों में उजियारा किया जाएगा। इसमें सबसे अधिक कार्य रतलाम ग्रामीण संभाग में होगा। बिजली कंपनी के रतलाम ग्रामीण संभाग में 9.37 करोड़ की लागत से 2200 घरों को रोशन करने की योजना है।
इसमें 106 किलोमीटर लंबी 11 केवी लाइन, 225 किलोमीटर लंबी एलटी लाइन, 142 ट्रॉसफार्मर, 25 केवीए के डीटीआर स्वीकृत है। अब तक 5 जगह एलटी लाइन एवं 4 जगह ट्रांसफार्मर की स्थापना से कुल 100 घरों को रोशन किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 600 पोल और खड़े कर दिए हैं। इसमें कार्य जारी है।
रावटी, बाजना, सैलाना, सिमलावदा, धराड़, धामनोद ।
कुल गांव - 293
कुल लाभान्वित घर - 2223
शास. भवन/पब्लिक यूटिलिटी - 40
कुल स्वीकृत राशि- 14.82 करोड़
Published on:
28 Jan 2026 05:36 pm

बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
