AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
भोपाल मुख्यालय के निर्देश पर जिला मूल्यांकन समिति ने लिया निर्णय
सागर. वित्तीय वर्ष-2024 25 में जिले की चुनिंदा लोकेशन पर कलेक्टर गाइडलाइन की दरों का पुनः निर्धारण किया गया है। वित्तीय वर्ष- 2024-25 में अप्रेल से सितंबर तक हुए प्रॉपर्टी के सौदों के अध्ययन के बाद जिला मूल्यांकन समिति ने यह निर्णय लिया है। जिले की लगभग 3000 लोकेशन में 71 लोकेशन ऐसी मिली हैं, जहां पर तय कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक मूल्य पर सौदे हो रहे हैं। यही वजह है कि इन चुनिंदा लोकेशन की गाइडलाइन नए सिरे से निर्धारित की गई है।
संपदा 2.0 की शुरुआत से सागर जिले के प्रॉपर्टी कारोबार में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। सागर जिला मध्यप्रदेश में संपदा 2.0 के तहत प्रॉपर्टी के सौदे करवाने में नंबर वन पर है। प्रॉपर्टी के कारोबार में विक्रेताओं से ज्यादा क्रेताओं ने जागरूकता दिखाई है और उन्हें उम्मीद जागी है कि अब वह किसी भी प्रकार से ठगी का शिकार नहीं होंगे।
पेश कर सकते हैं दावे आपत्ति
वरिष्ठ जिला पंजीयक निधि जैन ने बताया कि रिवाइज्ड गाइडलाइन को लेकर शुक्रवार और शनिवार को लोग दावे-आपत्ति पेश कर सकते हैं। कार्यालयीन समय में शाम 6 बजे के पहले वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय में उपस्थित होकर लोग दावे-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
25 Oct 2024 09:18 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।