AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
माता मढिय़ा के पास आतंक मचाने वाला नीलेश पटेल कुछ दिन पहले ही जमानत पर हुआ था रिहा
सागर. शहर में कटरबाजों की पूर्व में कई गैंग्स सक्रिय रहीं हैं, जिनमें बिच्छू, 007, अब तक 56 के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इन गैंग से जुड़े युवा अब अवैध शराब और गांजा तस्करी जैसे कामों में जुट गए हैं। पूर्व में आतंक मचाकर पहचान जमाने के बाद अब ये खुलेआम अवैध शराब की बिक्री और गांजा तस्करी कर रहे हैं। इसी बात का फायदा उठाकर और खुद को बदमाश दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर 112 के नाम पर गैंग बनाई और फिर कटरा बाजार और माता मढिय़ा के पास आतंक फैलाया।
पुलिस के अनुसार वारदात में 8 उपद्रवियों की पहचान हुआ है। इसमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया है। नीलेश पटेल नाम का बदमाश अब भी फरार है, जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था और तत्काल ही दूसरी ही वारदात को अंजाम दे दिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने रविवार की रात कटरबाजी की वारदात में शामिल एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया था। नशा और कटरबाजी से जुड़ा होने के कारण उसे परिजन भी परेशान थे और यही वजह थी कि वे सोमवार की दोपहर में थाना पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जिले में 100 से अधिक कटरबाज थे, लेकिन अधिकांश जेल में बंद हैं। नशा आदि की चपेट में आकर कुछ युवाओं व नाबालिग सक्रिय हुए हैं, जिनकी धड़पकड़ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा शहर में ही कटरबाज सक्रिय हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के पान के ठेलों और मेडिकल स्टोर्स पर आसानी से नशा करने के साधन उपलब्ध हैं। गांजा फूंकने के लिए आजकल गोगो पूपर रोल का उपयोग किया जा रहा है, जो आसानी से पान के ठेलों पर मिल रहा है। इधर मेडिकल स्टोर्स पर सनन, टेन नाम की गोलियां कोड वर्ड पर युवाओं को थमाई जा रहीं हैं, जिसको खाकर वे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
कोतवाली व मोतीनगर पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल सुनील पटेल व एक अन्य चिन्हित कटरबाज की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए बदमाशों से भी पूछताछ की गई है।
जिले में जितने भी कटरबाज हैं, उनमें से अधिकांश जेल में बंद हैं। ये नए बदमाश थे, जिनकी गिरफ्तारी की गई है। दो फरार आरोपियों की भी तलाश कर रहे हैं। जिन पर पहले से मामले दर्ज हैं, उन्हें पकड़कर कार्रवाई कर रहे हैं।
- ललित कश्यप, सीएसपी सागर
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
16 Dec 2025 10:34 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।