30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैठक में नहीं माने व्यापारी, मंडी में हड़ताल जारी, किसान हो रहे परेशान

बीना. मंडी व्यापारी दो दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और किसान उपज की डाक, नीलामी नहीं करा पा रहे रहे हैं। बुधवार को मंडी सचिव ने व्यापारियों के साथ बैठक की, लेकिन हल नहीं निकला है। वहीं, एसडीएम विजय डेहरिया ने भावांतर में गड़बड़ी करने वाले सोनू ट्रेडर्स के संचालक संदीप जैन पर एफआइआर […]

less than 1 minute read
Google source verification
Traders did not agree in the meeting, strike continues in the market, farmers are getting troubled

बैठक में चर्चा करते हुए

बीना. मंडी व्यापारी दो दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और किसान उपज की डाक, नीलामी नहीं करा पा रहे रहे हैं। बुधवार को मंडी सचिव ने व्यापारियों के साथ बैठक की, लेकिन हल नहीं निकला है। वहीं, एसडीएम विजय डेहरिया ने भावांतर में गड़बड़ी करने वाले सोनू ट्रेडर्स के संचालक संदीप जैन पर एफआइआर दर्ज कराने फिर से पत्र थाना प्रभारी को भेजा है।
गौरतलब है कि भावांतर योजना में सोनू ट्रेडर्स की आइडी बंद होने पर व्यापारियों ेने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। बुधवार को सचिव कमलेश सोनकर ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सिर्फ एक आइडी बंद की गई है, क्योंकि भावांतर की जांच चल रही है। इसलिए अन्य व्यापारी डाक, नीलामी शुरू कर दें, लेकिन व्यापारी इस बात पर तैयार नहीं हुए और दूसरे दिन हड़ताल जारी रही। इस मामले में एसडीएम ने व्यापारी संदीप जैन पर एफआइआर दर्ज कराने थाना प्रभारी को पत्र भेजा है। पूर्व में संयुक्त संचालक के आदेश पर मंडी सचिव ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया था, लेकिन डेढ़ माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह है मामला
सोनू ट्रेडर्स पर 23 नवंबर 25 को संभागीय उडऩदस्ता ने जांच की थी, जिसमें 957.38 क्ंिवटल सोयाबीन स्टॉक में कम मिला था, जबकि रिकॉर्ड में दर्ज था। भावांतर योजना के तहत 12 लाख 52 हजार 253 रुपए की आर्थिक क्षति शासन को पहुंचाने का मामला सामने आया था। इसके बाद व्यापारी की आइडी बंद कर अमानत में खयानत करने पर मामला दर्ज करने आवेदन थाने में दिया था। डेढ़ माह बाद भी एफआइआर नहीं हुई और आइडी खोल दी गई। इसके बाद एसडीएम ने फिर से आइडी बंद करा दी, जिससे नाराज व्यापारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है।