AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
सागर. कटरा बाजार में फुटपाथ सहित सड़कों पर कब्जा कर व्यापार करने वाले लोगों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। आए दिन पुलिस व नगर निगम के अमले से लड़ने तैयार इन अवैध कब्जाधारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि यह सरकारी कर्मचारी पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक घटनाक्रम मंगलवार दोपहर में समाने आया, जहां सड़क पर दुकान लगाने वाली महिलाओं ने नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी से जमकर मारपीट की। महिलाएं और युवक सफाईकर्मी को खचोड़ते हुए एकांत में ले गए, जहां उसपर चाकू से हमला किया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने 5 महिलाओं सहित एक युवक पर मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार वल्लभनगर वार्ड निवासी नगर निगम के सफाई कर्मचारी संजय बाल्मीकी ने शिकायत में बताया कि मंगलवार करीब 02.30 बजे कटरा बाजार में सिंघल मेडीकल के सामने प्लास्टिक के सामान की दुकान लगाने वाली सरोज धानक ने उसकी दुकान के सामने का कचरा उठाने का बोला तो उसे कहा कि पहले यातायात पुलिस चौकी के यहां का कचरा उठा लूं, फिर वापस आकर तुम्हारी दुकान के यहां का कचरा उठा लूंगा।
इसी बात पर से सरोज भड़क गई और गालियां देने लगी और अपने साथ वाली दंमयति अहिरवार, वेनी बाई धानक को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच रेखा वासुदेव, रूपरानी अहिरवार व सरोज का बेटा विक्की धानक आए गए। सभी मारपीट करते हुए खचोड़ कर सिंघम व सिंघई मेडीकल की बाजू वाली कुलिया में ले गए, जहां विक्की ने धारदार चाकू निकालकर हमला कर दिया। चाकू लगने से दोनों हाथ की कलाइयों में घाव हो गए। संजय ने बताया कि वह जैसे-तैसे वहां से छूटकर अपनी जान बचाकर भागा।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
19 Jun 2025 05:14 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।