18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में राज्यमंत्री के नाम पर करोड़ों की ठगी, बड़े रैकेट का हुआ खुलासा….

Appointments-Transfer Racket: प्रदेश में मंत्रियों और अफसरों के नाम पर फर्जी आदेशों से ठगी का बड़ा खेल उजागर हुआ है। लेटरपेड, नोटशीट और पहचान पत्र तक नकली निकले। राज्यमंत्री की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Akash Dewani

Jan 17, 2026

fake transfer-appointment racket minister pratima bagri complaint to CS MP News

fake transfer-appointment racket in the name of Minister of State pratima bagri (फोटो- Patrika.com)

MP News: प्रदेश में मंत्रियों और अफसरों के लेटरपेड का दुरुपयोग और फर्जी सरकारी आदेश निकालने का बड़ा मामला सामने आया है। यह गिरोह इस तरह के कामों में लिप्त है। सरकारी कामों के ठेके दिलाने और तबादलों की सिफारिशें भी फर्जी लेटरपेड और नोटशीट के जरिए की गईं। गिरोह के सदस्य राज्यमंत्री (प्रतिनिधि) की तख्ती लगी एसयूवी में घूमते थे। कार जब्त कर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। तीन की तलाश जारी है। मामले की शिकायत राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी (Minister in State Pratima Bagri) के पीएसओ नंदकिशोर सिंह तोमर ने सतना जिले के कोलगवां थाने में 16 अक्टूबर 2025 को दर्ज कराई थी।

राजगढ़ जिले में भी फर्जीवाड़ा किया

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के उप सचिव बीएस चंदेल ने बताया कि जो पत्र बताया जा रहा है ऐसा कोई पत्र ही जारी नहीं हुआ है। यह फर्जी पत्र है। सतना पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के अनुसार जितेंद्र यादव को पकड़ा गया है। धाकड़ फरार है। इसके अलावा राजगढ़ में भी इसके द्वारा फर्जीवाड़े की जानकारी मिली है।

फर्जी तरीके से पहचान पत्र भी बना लिया

पत्रिका की पड़ताल में पता चला कि जितेंद्र धाकड़ और इसके साथी दिनेश यादव, गोविंद यादव और जितेंद्र यादव ने सचिवालय व मंत्रालय के फर्जी आदेश, फर्जी नोटशीट के जरिए लोगों से पैसे ऐंठे (fake transfer-appointment racket)। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के फर्जी पत्रों के जरिए तबादला, नियुक्ति संबंधी सिफारिशें की। ठेके दिलाने की अनुशंसा भी की जा रही थी।

जितेंद्र धाकड़ नै मप्र शासन के नाम का फर्जी पहचान पत्र भी बनवा लिया। राजधानी में काम लेकर आने वाले लोगों को झांसा देकर रुपए ऐंठने का भी काम किया जा रहा है।संचालनालय के अधिकारियों के नाम से फर्जी नियुक्ति आदेश जारी किए जा रहे हैं। इस पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि जितेंद्र धाकड़ नाम के व्यक्ति को न हम जानते हैं न ही प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जब पता चला तो सूचना भी पुलिस को दी जा चुकी है।

कर दी नियुक्ति, तबादले की सिफारिश भी

बास नामरिक आपूर्ति विभाग के उप सचिव बीके चंदेल के नाम से जारी आदेश में खुजनेर जिला राजगढ़ के दिनेश यादव को राज्य स्तरीय सर्कता समिति का सदस्य नियुक्त करने का आदेश। डिप्टी सीएम शुक्ल की कजर्जी नोटसीट से डीएसपी नेहा पच्चीसिया का तबादला निरस्त करने की अनुशंसा। मंत्री कमरी की फर्जी फर्जी नोटसीट से गोविंद मंथन सीएमओ तलेन (राजगढ़) का तबादला निरस्त करने की अनुशंसा। (MP News)