AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

सीकर. शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन यानी पांचवी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी किया। 98.63 फीसदी परिणाम के साथ सीकर इस बार भी प्रदेश के टॉप- 5 जिलों में शामिल रहा। हालांकि पिछले साल के 98.66 फीसदी परिणाम के मुकाबले .3 फीसदी की गिरावट के साथ जिला प्रदेश में दूसरे से चौथे पायदान पर भी फिसल गया। इन सबके बीच हमारे होनहार टॉप तीन स्थानों पर रहे दौसा, प्रतापगढ़ व डूंगरपुर जिले के मुकाबले ए ग्रेड पाने में ज्यादा सफल रहे हैं। जिले के 51.20 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में ए ग्रेड हासिल की है। परिणाम आने के बाद जिलेभर की शिक्षण संस्थाओं व होनहारों के घरों में जश्न का माहौल रहा।
8वीं,10वीं व 12वीं बोर्ड की तरह 5वीं के परिणाम में भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने ही बेहतर परिणाम दिया है। परीक्षा में 98.44 फीसदी छात्रों के मुकाबले 98.85 फीसदी छात्राएं पास हुई।
ए: 81 से 100 प्रतिशत
बी: 61 से 80 प्रतिशत
सी: 41 से 60 प्रतिशत
डी: 33 से 40 प्रतिशत
ई: 0 से 32 प्रतिशत
दौसा: 98.83
प्रतापगढ़: 98.77
डूंगरपुर: 98.68
सीकर: 98.63
अजमेर: 98.56
विवरण छात्र छात्रा कुल
पंजीकृत 22574 20030 42604
परीक्षा दी 22222 19800 42022
सप्लीमेंट्री 338 219 557
रिजल्ट रोका 14 11 25
परिणाम प्रतिशत 98.44 98.85 98.63
ग्रेड परीक्षार्थी प्रतिशत
ए: 21813 51.20
बी: 18347 43.5
सी: 1867 4.38
डी: 0 0
ई: 557 1.31
आरएल: 25 0.06
जिले ए ग्रेड वाले विद्यार्थी
श्रीगंगानगर: 59.20
झुंझुनूं: 53.84
हनुमानगढ़: 51.84
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Updated on:
31 May 2025 11:25 am
Published on:
31 May 2025 11:24 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।