
मर्डर के बाद जांच करने पहुंची पुलिस। फाइल फोटो- Patrika
पोसालिया। समीपवर्ती खंदरा गांव में ब्रह्मलीन महंत पितांबरनाथ (पोमजी महाराज) की पत्नी संतू बाई की हत्या के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति के सदस्य विष्णु सरगरा ने 30 नवंबर को सर्किट हाउस में आयोग की अध्यक्ष के समक्ष प्रकरण उठाया गया था।
9 जनवरी को महिला आयोग ने पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में ध्यान देने और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दरअसल शिवगंज थाना क्षेत्र के खंदरा गांव में 7 अप्रेल 2024 को देर रात लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने महिला संतू बाई की निर्मम हत्या कर दी थी। हत्यारे आज तक नहीं पकड़े जा सके।
न्याय नहीं मिलने पर समिति के सदस्य एवं महाबली सेना के राष्ट्रीय संयोजक सरगरा ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में प्रकारण दर्ज कराया। जिसके फलस्वरूप आयोग ने पुलिस से पत्राचार किया, लेकिन पुलिस मामले का पर्दाफाश करने में नाकाम रही।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को इस मामले से अवगत कराया गया। पीड़ित परिवार की ओर से रामनाथ महाराज ने बताया कि इस मामले में हमारे समाज के भाजपा नेता विष्णु सरगरा निरंतर पैरवी कर कार्रवाई कर रहे हैं, इससे अब न्याय मिलने का भरोसा है।
Updated on:
29 Jan 2026 02:07 pm
Published on:
29 Jan 2026 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
