AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
जयपुर. यदि आप जेडीए में किसी अधिकारी या कर्मचारी से मिलने जा रहे हैं तो घर से नाश्ता करके जाएं या फिर टिफिन साथ ले जाएं, क्योंकि कई घंटे यहीं गुजारने पड़ेंगे। दरअसल, जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जन सुनवाई और अधिकारियों से मिलने के लिए नए साल में पास प्रणाली लागू कर दी है। अब जेडीए में किसी अधिकारी या कर्मचारी से मिलने के लिए दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक पास बनवाना होगा। पास मिलने के बाद अपराह्न 3:00 से शाम 5:00 बजे तक ही जनता की सुनवाई की जाएगी।
रंगों के आधार पर पास का निर्धारण
जेडीए ने हर भवन और कार्यालय के लिए पास का रंग निर्धारित किया है। आयुक्त, सचिव से लेकर इंजीनियरिंग विंग के निदेशकों से मिलने के लिए आसमानी रंग का पास बनेगा। वहीं, उपायुक्त या फिर जोन कार्यालय में जाना है तो सफेद रंग का पास बनवाना होगा।
- मुख्य भवन: आसमानी रंग
- विस्तार भवन (बैंक बिल्डिंग): पीला रंग
- कोर्ट बिल्डिंग: हल्का हरा
- नागरिक सेवा केंद्र: गुलाबी
- पार्किंग भवन (द्वितीय व तृतीय तल): सफेद
(ग्राउंड फ्लोर छोडकऱ)
ये भी किया
- जेडीए के सभी अधिकारी-कर्मचारी और विभिन्न एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कार्मिक आइडी पहनकर आएंगे।
- पत्रकारों का प्रवेश भी कार्ड के जरिए होगा। पीआरओ सेल की सूची के आधार पर हर माह कार्ड बनाए जाएंगे।
- वकीलों और वादियों के लिए जेडीए और कोर्ट परिसर में प्रवेश निर्बाध रहेगा। जेडीए कार्यालयों में प्रवेश पास से ही दिया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के कहने पर निर्धारित समय सीमा से पहले और बाद में भी प्रवेश दिया जा सकेगा।
- अधिकारी या कर्मचारी के विशेष आग्रह पर निर्धारित समय के बाहर भी प्रवेश दिया जा सकेगा।
जनता के लिए नई चुनौतियां
नई व्यवस्था में पास बनने और सुनवाई के बीच का समय सीमित है। यदि किसी फरियादी को अलग-अलग भवनों में जाना पड़े, तो यह उनके लिए समय और ऊर्जा की बर्बादी साबित हो सकता है। नई पास प्रणाली में इस समस्या के समाधान की कोई व्यवस्था नहीं है। आज भी फरियादियों को फाइलों का स्टेट्स जानने के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं, जबकि जेडीए की ओर से जनहित के काम ऑनलाइन करने का दावा किया जा रहा है।
-
यहां बनेंगे पास, गार्ड पहुंचाएंगे सही जगह
पार्किंग भवन स्थित जन सुनवाई केंद्र में दोपहर 12:00 बजे से। प्रवेश द्वार पर पास को गार्ड चैक करेगा और यदि कोई गलत बिल्डिंग में प्रवेश कर रहा होगा तो गार्ड की जिम्मेदारी होगी उन्हें सही जगह पहुंचाने की।
सचिवालय में है पास सिस्टम
राजस्थान सचिवालय में आम लोगों का प्रवेश पास के जरिए ही होता है। जबकि, अन्य पब्लिक डीलिंग ऑफिसेज में नगर निगम, कलक्ट्रेट और जलदाय विभाग में दोपहर तीन बजे बाद लोग अधिकारियों से मिल सकते हैं और यहां पास सिस्टम नहीं है।
दलालों को रोकने का प्रयास
पास सिस्टम का उद्देश्य दलालों को रोकना है। यदि कोई खामी पाई जाती है, तो उसे सुधारने के प्रयास किए जाएंगे।
- झाबर सिंह खर्रा, नगरीय विकास मंत्री
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
07 Jan 2025 12:03 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।