AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक बॉर्डर पर उपजे विवाद के तीन माह बाद फिर से पाकिस्तान ने हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में श्रीगंगानगर में भिजवाई है। रविवार शाम को पाकिस्तान से भेजा गया एक ड्रोन भारतीय सीमा में करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर घुस आया और हेरोइन का पैकेट गिराकर वापस लौट गया। यह घटना दौलतपुरा क्षेत्र के समीपवर्ती गांव संगतपुरा चक 8-एच में सामने आई, जहां किसान के खेत से संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ।
गांव के किसान हरकीर्तन सिंह मान अपने खेत में पानी लगा रहा था। इसी दौरान नरमा की फसल के बीच उन्हें पीले रंग का एक संदिग्ध पैकेट नजर आया, जिस पर कुंडी लगी हुई थी और कोड वर्ड में छोटे अक्षरों में लिखे थे। उनकी सूचना पर बलजीत मान ने बीएसएफ को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सात-एच पोस्ट से एनके निराला, सुन्दरापुरा पोस्ट से देवेंद्र कुमार और क्यू हैड पोस्ट से गोविंद कुमार तथा मटीलीराठान थाना प्रभारी सुभाष चंद्र भी दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और बीएसएफ अधिकारियों ने हेरोइन का 522 ग्राम वजनी पैकेट जब्त किया। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी क्यू हैड से लेकर सुन्दरपुरा तक क्षेत्र में चार बार ड्रोन के जरिए हेरोइन गिराई जा चुकी है।
एसपी बोली, सीमा पार से आई खेप
पुलिस अधीक्षक डा. अमृता दुहन ने बताया कि सीमा पार से हेरोइन खेप आई है। बीएसएफ के सहयोग से पुलिस ने भी आसपास के खेतों व क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि ड्रोन की दिशा, उड़ान रूट और अन्य तकनीकी जानकारी जुटाई जा रही है।
हेरोइन की कीमत ढाई करोड़
मटीलीराठान थानाधिकारी सुभाष बिश्नोई ने बताया कि पैकेट का कुल वजन 522 ग्राम है जबकि इसके अंदर 480 ग्राम हेरोइन है। इस हेरोइन की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इस हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए पंजाब के ड्रग्स माफिया के गुर्गे इलाके में सक्रिय हो सकते है, इस लिहाज से तलाश की जा रही है।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
03 Aug 2025 11:08 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।