AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

राजस्थान पत्रिका के "कंडम बसों में बेबस यात्री" अभियान के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने श्रीगंगानगर डिपो की कंडम श्रेणी की बसों को हटाने की कार्रवाई की है। साथ ही बसों के घिस चुके टायरों को हटाकर नए टायर लगाने की कार्रवाई की है। विदित है कि राजस्थान पत्रिका ने एक अप्रेल को "रोडवेज की एक्सप्रेस बस सेवा: फटी सीटें,टूटी खिडक़ी और घिसे टायर"शीर्षक से समचार प्रकाशित कर परिवहन निगम की श्रीगंगानगर आगार की विभिन्न मार्गों पर चलने वाली कई खटारा बसों के परिचालन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
इसके बाद पत्रिका ने "कंडम बसों में बेबस यात्री" नाम से एक अभियान चलाकर नियमित रूप से रोडवेज की अव्यवस्थाओं की पोल खोलती हुई सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित की गई। 2 अप्रेल को प्रकाशित "बसों के पुराने पहिये रास्ते में दगा दे रहे, यात्री सांसत में" शीर्षक वाली खबर ने विशेष रूप से जोखिम भरे स्थितियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। इन समाचारों प्रकाशित होने के साथ ही जिला कलक्टर ने मुख्य आगार प्रबंधक से जवाब तलब किया। अभियान के बाद डिपो ने कंडम श्रेणी की पांच बसें मुख्यालय भिजवाने की कार्यवाही की है।
बसों में किया जा रहा सुधार
आगार के मुख्य प्रबंधक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि पांच बसों को कंडम घोषित कर मुख्यालय भिजवाने की कार्यवाही की है। साथ ही बसों के लिए नए टायरों की आपूर्ति करवा कर घिसे और पुराने टायर बदले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसों का रखरखाव भी करवाया जा रहा और सीटों में भी सुधार का कार्य साथ ही साथ चल रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
16 Apr 2025 11:52 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।