AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

वलसाड. वलसाड जिला उद्योग केन्द्र के क्लर्क को नवसारी एसीबी ने 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि एक व्यक्ति ने अपने काम के लिए विभाग में आवेदन किया था। इसे मंजूरी देने के लिए जूनियर क्लर्क अशोक चावड़ा ने 1.40 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत आवेदनकर्ता ने नवसारी एसीबी में कर दी। इसके बाद जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में ही फरियादी से घूस की रकम लेते हुए क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
रिश्वत लेते पकड़े गए दोनों राजस्व अधिकारी रिमांड पर
सूरत. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जमीन की नपाई के लिए 9 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए राजस्व विभाग के दो अधिकारियों दो दिन के रिमांड पर लिया हैं। जबकि उनके साथ पकड़े गए दो अन्य लोगों के रिमांड की मांग ब्यूरोकर्मियों ने नहीं कि थी।
नानपुरा बहुमाली स्थित राजस्व विभाग के हक चौकसी अधिकारी व इंचार्ज जिला निरीक्षक रितेश राजपरा, पूणा जनसेवा केंद्र के नायब मामलतदार जस्मिन बोघरा, डॉलर चकलासिया व राजेश सेलडिय़ा के कोविड-19 टेस्ट के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। रिमांड के दौरान दोनों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी। उनके साथ और कौन कौन शामिल था इस बारे में भी पड़ताल की जयेगी। साथ ही उनकी संपत्ति की जांच की जाएगी।
ये था मामला
सूरत के वेसू में विवादित जमीन की नपाई के लिए दोनों अधिकारियों अपने साथियों की मदद से 18 लाख की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से 9 लाख पहले और 9 लाख काम होने के बाद देने के लिए कहा गया था। इस पर पीडि़त ने भ्रष्टाचार ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई। ब्यूरोकर्मियों ने जाल बिछाया दोनों अधिकारियों की ओर से नानपुरा जजेज बंगलो के सामने बस स्टैंड पर रिश्वत लेने आए डॉलर और राजेश समेत चारों को पकड़ लिया था।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
29 Aug 2020 01:07 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।