17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सड़क हादसे ने इकलौते बेटे की लील ली जिंदगी, परिवार में मचा कोहराम

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में शादी से लौटते समय सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Santosh Trivedi

Apr 24, 2024

tonk road accident

टोंक/पीपलू। नाथड़ी से ढूंढिया के बीच सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों ढूंढिया गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जहां से देर रात लौटते वक्त बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे तारबंदी के पोल से टकरा गई। जिसमें एक तो बाइक के नीचे दब गया और एक तारों में उलझ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह लोगों ने वहां गुजरते हुए यह घटना देखकर पुलिस को सूचना दी। पीपलू थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पीपलू अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Tonk News: पीपलू थाना प्रभारी बताया कि बलराम (24) पुत्र प्रभुलाल जाट निवासी महापुरा, चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर), मनीष (22) पुत्र रतनलाल जाट निवासी नला थाना बरौनी सोमवार को ढूंढिया में परिचित की शादी समारोह में बाइक से आए थे। देर रात को शादी में शामिल होकर गांव लौट रहे थे। लौटते समय तेज गति में होने से मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत की तारबंदी, खंभे से टकरा कर गिर गई। दोनों रात भर मौके पर ही पड़े रहे।

बलराम जाट शादीशुदा था। उसका ससुराल ढूंढिया में ही था। ऐसे में वह ससुराल में ही शादी में आया। उसकी पत्नी भी शादी के बाद करीब साल भर से ही ससुराल आने-जाने लगी है। वह प्राइवेट गाड़ी चलाता था। पिता खेती करते हैं। वहीं, मनीष टोंक रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पिता रामरतन ने बताया कि वह इकलौता पुत्र था। दोनों युवकों के परिजन सुबह अस्पताल पहुंच तो शवों को देख रो पड़े। अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया।