
मृतक युवकों की फाइल फोटो: पत्रिका नेटवर्क
टोंक। बरोनी थाना क्षेत्र के वैष्णोदेवी मंदिर के समीप जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुलिया के समीप तेज गति से दौड़ रहे किसी वाहन की टक्कर से शनिवार को बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक सोहेला निवासी दिलखुश (18) पुत्र श्योकरण बैरवा तथा सरदारपुरा निवासी धर्मराज (20) पुत्र बनवारी बैरवा है। वहीं बाइक सवार अन्य युवक सरदारपुरा निवासी कालू है। पुलिस ने सआदत अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस उपाधीक्षक रामअवतार ने बताया कि दिलखुश, धर्मराज व कालू बाइक पर किसी काम से टोंक आए थे। टोंक शहर में काम पूरा कर वापस सोहेला की ओर बाइक से जा रहे थे। वैष्णो देवी मंदिर के समीप पुलिया से पहले ही पीछे से आ रहे तेज गति से वाहन ने उनके टक्कर मार दी। वाहन दिलखुश और धर्मराज को कुचलता हुआ निकल गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन को दौड़ाकर फरार हो गया।
घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर बाद ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान काफी देर तक हाईवे के जयपुर मार्ग को बंद करना पड़ा। शवों को एम्बुलेंस से टोंक रवाना करने के बाद हाईवे मार्ग को सुचारू किया।
Updated on:
31 Jan 2026 07:55 pm
Published on:
31 Jan 2026 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
