असरानी एक हिन्दी फिल्म हास्य अभिनेता हैं। 1977 में असरानी ने फ़िल्म आलाप में दो गाने गाये जो उन्हीं पर फिल्माया गया। अगले साल उन्होंने फ़िल्म फूल खिले हैं गुलशन गुलशन में प्रसिद्ध पार्श्वगायक किशोर कुमार के साथ एक गाना गाया। असरानी का जन्म एक सिंधि परिवार मे हुआ था। देश के बँटवारे के पश्चात उनका परिवार जयपुर आ गया था। गुजरात सरकार द्वारा "सात कैदी" (गुजराती) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार।