<strong>बजाज पल्सर क्लासिक 150</strong> में 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर बीएसआईवी इंजन है जो 14 पीएस की पावर और 13.4 एनएम का टार्क जनरेट करता है। एयर कूल्ड सिस्टम से लैस इंजन वाली इस बाइक में 130एमएम का रियर ड्रम ब्रेक और 240एमएम का फ्रंट पावर ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक में ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है। कीमत की बात की जाए तो क्लासिक एडिशन की एक्स शोरूम कीमत लगभग 67,437 रुपये तय की गई है।