बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम जगदीप आडवाणी और मां का नाम गेनेवीवे जाफरी है। कियारा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म फगली से किया। उन्हें फिल्म लस्ट स्टोरिज़ के बाद सफलता मिलनी शुरू हुई।