AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

Ashnoor Kaur House Tour: तान्या मित्तल 'बिग बॉस 19' के बाद भी काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वजह है उनकी कंडोम फैक्ट्री। जो-जो बातें उन्होंने बिग बॉस हाउस में बताई थी अब बाहर आकर वह उन सबके सबूत दे रही हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने किचन की लिफ्ट से लेकर अपने अपना आलीशान घर दिखाकर उन्हें फेक कहने वालों का मुंह बंद कर दिया था। अब अशनूर कौर का घर देखकर लोग उन्हें तान्या मित्तल से ज्यादा अमीर कह रहे हैं।
अशनूर कौर, जो फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले शो से बाहर हो गई थीं, ने सोशल मीडिया पर अपने घर का एक 'हाउस टूर' वीडियो शेयर किया है। उनके इस घर को देखकर हर कोई दंग है। वीडियो में उन्होंने अपने लिविंग रूम से लेकर बेडरूम, मॉडर्न किचन और यहां तक कि अपने फुटवियर कलेक्शन वाले हिस्से को भी दिखाया है। घर का इंटीरियर और डेकोरेशन इतना क्लासी है कि लोग इसे किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं बता रहे हैं।
अशनूर के घर में सबसे ज्यादा चर्चा उनके 'स्मार्ट होम' फीचर्स की हो रही है। वीडियो में अशनूर दिखाती हैं कि कैसे उनके घर के पर्दे सिर्फ एक आवाज (एलेक्सा) से खुलते और बंद होते हैं। यही नहीं, उनके किचन में मौजूद महंगी विदेशी फ्रिज और सेंसर वाली चिमनी ने भी लोगों का ध्यान खींचा। इन कीमती चीजों को देखकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि आखिर अशनूर और तान्या में से ज्यादा अमीर कौन है?
अशनूर के इस वीडियो पर नेटिजन्स दो धड़ों में बंट गए हैं। जहां एक तरफ उनके फैंस मुंबई जैसे शहर में इतने बड़े और आलीशान घर की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ तान्या मित्तल के समर्थकों ने अशनूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट किया, "मुंबई में इतना बड़ा घर होना बड़ी बात है, अशनूर तो तान्या से भी ज्यादा अमीर निकली।"
वहीं, तान्या के फैंस का कहना है कि अशनूर सिर्फ तान्या की नकल कर रही हैं। एक ट्रोलर ने लिखा, "जितना तेरा फ्लैट है, उतनी तो तान्या के घर की पार्किंग है।" कुछ लोगों का यह भी मानना है कि तान्या ने जब से अपनी रईसी दिखाई है, अशनूर भी खुद को कमतर नहीं दिखाना चाहतीं हैं।
खैर, अमीरी की इस जंग में फिलहाल तो अशनूर का यह 'हाइटेक' घर इंटरनेट पर छाया हुआ है। बिग बॉस हाउस में अभिषेक बजाज के साथ अपनी बॉन्डिंग के लिए मशहूर अशनूर अब अपनी लग्जरी लाइफ से लाइमलाइट चुरा रही हैं।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?

लव सोनकर
लव सोनकर - 9 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पिछले 7 सालों से डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं और कई संस्थानों में अपना योगदान दि है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता ए...और पढ़ें...
संबंधित विषय:
Updated on:
31 Dec 2025 09:29 am
Published on:
31 Dec 2025 09:10 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।