AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले हो चुका है और गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम कर जीत दर्ज की है। जबकि फरहाना भट्ट सेकेंड रनर-अप रहीं। बता दें, फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब 'रिकॉर्ड' की चर्चा जोरों पर थी, जिससे फैंस के बीच ये अफवाहें थीं कि फरहाना भट्ट इस सीजन की विनर नहीं बनेंगी। ये चर्चा तब शुरू हुई जब टेलीचक्कर के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया।
दरअसल, इस पोस्ट में 'बिग बॉस 13' की फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी, 'बिग बॉस 11' की हिना खान और 'बिग बॉस 19' की फाइनलिस्ट फरहाना भट्ट की तस्वीरें दिखाई गईं और तीनों ही एक जैसे रेड कलर के आउटफिट में थीं। साथ ही पोस्ट में लिखा गया कि लाल रंग (Red Color) कभी भी 'बिग बॉस' के फिनाले के लिए लकी साबित नहीं हुआ है। इस थ्योरी ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या ये सच है, लेकिन इस सीजन में ये सच हो गया।
इतना ही नहीं, इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन भी देखने लायक थे, कुछ यूजर्स ने ट्रस्ट जताया कि फरहाना इस बार इतिहास बदलने वाली है पर ऐसा नहीं हुआ। बता दें, एक यूजर ने लिखा, "इतिहास बदलेगा और फरहाना भट्ट ही विनर होंगी, इंशाअल्लाह।" तो वहीं दूसरे यूजर ने सपोर्ट करते हुए कहा, "नहीं, फरहाना लाल ड्रेस में ट्रॉफी अपने नाम करेगी।" तो अन्य यूजर्स का मानना था कि लाल रंग अब फरहाना का आइकॉनिक ड्रेस बन चुका है, इसलिए शायद इस बार रिकॉर्ड नहीं टूटेगा। बता दें, ये थ्योरी लास्ट में सच साबित हुई और गौरव खन्ना ने ट्रॉफी जीती, जिससे ये साफ हो गया कि लाल रंग बिग बॉस के लिए अनलकी है।
बता दें, 'बिग बॉस 19' की रनर-अप फरहाना भट्ट की जर्नी किसी फिल्म से कम नहीं रही है। उनका जन्म 15 मार्च 1997 को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में हुआ था और बचपन से बड़े सपने देखने वाली फरहाना ने मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुपम खेर की एक्टिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली। उन्होंने 2016 में सनी कौशल के साथ 'सनशाइन म्यूजिक टूर एंड ट्रैवल्स' से अपने करियर की शुरुआत की।
इसके बाद 'लैला मजनू' से उन्हें पहचान मिली, फिर 2019 में उन्होंने सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'नोटबुक' में डॉली का किरदार निभाया था और अब बिग बॉस 19 में विलेन से हीरोइन बनने तक का उनका सफर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिसने उन्हें फैंस के बीच एक मजबूत दावेदार बना दिया था।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Updated on:
08 Dec 2025 05:23 pm
Published on:
08 Dec 2025 01:34 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।