AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

अतुल पोरवाल
उज्जैन.
विज्ञान की पढ़ाई के साथ उसके प्रेक्टिकल से उज्जैन के साइंटिस्ट अपने नवाचारों से जीवन को और आसान व सस्ता बना रहे हैं। इसी के तहत उज्जैन के साइंटिस्टों ने सोलर कढ़ाई, सोलर ट्रेकर व मानव रहित स्वास्थ्य जांचने की एसएमयूवी मशीन बना दी। सोलर कढ़ाई को सोलर ऊर्जा से गर्म कर पकोड़े, पूरी तले जा सकते है। तो सोलर ट्रैकर से सोलर पॉवर बढ़ाई जा सकेगी। इसके साथ एसएमयूवी मशीन से बगैर किसी मानवीय हस्तक्षेप के हार्ट रेट एवं शरीर का तापमान मापा जा सकता है।
पैराबोलिक डिश सोलर कुकर
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फाइनलइयर के छात्र प्रतीक पालीवाल, धीरज सिंह और शशि तोरणिया ने विभागाध्यक्ष डॉ. दीपेश सोनार के निर्देशन में पैराबोलिक डिश सोलर कुकर बना दिया। यह सौर ऊर्जा को कंसंट्रेट करके उसका तापमान इतना बढ़ा देता है कि उसमें भोजन को तला भी जा सकता है। यह कंसंट्रेशन, रिफ्लेक्शन और रिटेंशन पर आधारित है। इस पैराबोलिक सोलर कुकर का निर्माण कई प्रकार के विभिन्न कंपोनेंट लगाकर प्रयोग किया गया, जिसमें चाक, मिट्टी, कैल्शियम हाइड्रोक्साइड, एनोडाइजिंग एवं एलुमिनियम फाइल का प्रयोग किया गया। एलुमिनियम फाइल में अधिकतम 221 डिग्री तापमान प्राप्त किया गया, जो सनफ्लावर ऑयल में फ्राइंग (तलने) में सफल रहा।
डुएल एक्सिस सोलर ट्रैकर
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनलइयर के विद्यार्थी दर्शन विश्वकर्मा व अमन प्रजापति ने विभाग के व्याख्याता शशिकांत कुरील के निर्देशन में डुएल एक्सिस सोलर ट्रैकर का वर्किंग मॉडल बना दिया। सौर ऊर्जा के पैनल के साथ लगाने पर सौर पैनल सूर्य के सदैव सामने बनी रहती है। मतलब यह पैनल सूर्य को ट्रेक कर हमेशा उसके सामने बने रहकर अधिकतम सौर तीव्रता प्राप्त करता है। इससे उसकी दक्षता बढ़ाई जा रही है। इस प्रकार यह ऑटोमेटिकली सौर पैनल से अधिक ऊर्जा प्राप्त करवा सकता है। इसमें माइक्रोकंट्रोलर इकाई एवं दो सर्वो मोटर का प्रयोग किया गया, जो सोलर प्लेट को दो अक्षों में गति प्रदान करता है।
स्मार्ट मल्टी व्हीकल
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन ब्रांच के साइंटिस्ट टीम ने रोबोट मशीन तेयार कर दी, जो मोबाइल से ऑपरेट कर तबीयत जांच सकती है। छात्र प्रतीक बिसरोतिया ने बताया कि प्रो. डॉ. दिलीप कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में मुस्कान डांगरे, प्रदुम कुमार, व युवराज सिंह के साथ मिलकर मानव रहित(रोबोट) संक्रमण, हार्ट रेट, तापमान जांच के साथ दवाई, भोजन, पानी आदि की याद रखने वाली मशीन बनाई है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति को देखकर तैयार हुआ, जिसमें बगैर मानव हस्तक्षेप के किसी भी व्यक्ति का एसपीओ-2, हार्ट रेट एवं शरीर का तापमान प्रति दिन मापा जा सकता है। इसके अलावा इससे संक्रमित व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता जैसे भोजन, दवाई, पानी आदि की उपलब्धता करवाई जा सकती है। इसके साथ ही इस रोबोट को इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल द्वारा कहीं से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसे मध्य संक्रमित व्यक्ति के उपचार के उपयोग में लाया जा सकता है।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
10 Nov 2022 12:43 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।