9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वाराणसी में घने कोहरे का कहर, पांच ट्रकों की टक्कर से मचा हड़कंप

वाराणसी के खेवसीपुर गांव के पास लोहरापुर अंडरपास के समीप गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई, जिससे पांच ट्रक आपस में टकरा गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Cold in Ambikapur

Fog in Surguja (Photo- Patrika)

वाराणसी के खेवसीपुर गांव के पास लोहरापुर अंडरपास के समीप गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, जिससे पांच ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में कई ट्रक चालक घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ट्रक चालक अनिल यादव को आई गंभीर चोटें

थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य के अनुसार, सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान हरहुआ की ओर से आ रहा एक ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे से आ रहे अन्य ट्रक भी एक-दूसरे से भिड़ गए। हादसे में ट्रक चालक अनिल यादव को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए हरहुआ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य चार चालकों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। खेवसीपुर से परमपुर तक करीब एक घंटे तक वाहनों की कतार लगी रही। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।

पुलिस ने वाहन चालकों से की अपील

स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों ने बताया कि घने कोहरे के कारण आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में वाहन धीमी गति से चलाएं और गाड़ियों की लाइट ठीक रखें, ताकि हादसों से बचा जा सके।