अहमदाबाद. महानगरपालिका के पूर्व जोन के अमराईवाड़ी वार्ड में टीपी स्कीम में अवरोधक बनने वाले निर्माणों को एस्टेट विभाग की टीम ने तोड़ दिया। इसके तहत तीन शेडों में बने अवैध औद्योगिक यूनिटों को ढहा दिया गया। अमराईवाड़ी पुलिस, एस्टेट विभाग, निजी मज़दूरों, गैस कटर और जेसीबी ब्रेकर मशीन की मदद से कार्रवाई की गई। कुल 3230 वर्गफीट अवैध निर्माण हटाने के बाद एक लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। मनपा के अनुसार आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।