Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

अहमदाबाद

करुणा मंदिरों और श्वान शेल्टर में व्यवस्थाएं देखीं

भटके हुए बीमार और घायल श्वानों के उपचार, देखभाल और पुनर्वास की व्यवस्था मानवीय दृष्टिकोण से की जा रही है।

अहमदाबाद शहर के पालडी स्थित पारस धाम यूथ की ओर से रविवार को महानगरपालिका (मनपा) संचालित पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की गतिविधियों का अवलोकन किया। संगठन के सदस्यों ने दाणीलिमडा स्थित सिक डॉग शेल्टर और करुणा मंदिर का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस समूह में शामिल युवाओं का कहना है कि भटके हुए बीमार और घायल श्वानों के उपचार, देखभाल और पुनर्वास की व्यवस्था मानवीय दृष्टिकोण से की जा रही है। इसी तरह करुणा मंदिरों में गौ-सेवा के अंतर्गत पशुओं की देखभाल और कल्याण की गतिविधियां भी संवेदनशीलता से संचालित हो रही हैं।