बहरोड़. हरियाणा के नारनोल से होकर गुजर रही रेल लाइन पर शुक्रवार देर रात बहरोड़ के रहने वाला एक युवक अपनी दो मासूम बेटियों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गया। ट्रेन से कटने पर तीनों की मौत हो गई। तीनों के क्षतविक्षत शव रेलवे पटरी पर पड़े हुए मिले। इस घटना से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।
जानकारी अनुसार बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के कुरेली गांव निवासी विनोद कुमार (38) अपनी पुत्री छवि (8) व दीक्षिता (3) को लेकर शुक्रवार शाम को घर से हरियाणा के नारनोल में बेटी को चिकित्सक के पास दिखाने के लिए निकला था। इसके बाद बेटियों को ट्रेन दिखाने के बहाने वह नारनोल रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर कादीपुरी रेलवे फाटक के पास ले गया।
जहां सामने से आ रही मालगाड़ी के सामने विनोद कुमार अपनी दोनों मासूम पुत्रियां को लेकर कूद गया। इसके तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जब जीआरपी व रेलवे पुलिस बल मौके पर पहुंची तो तीनों के क्षत विक्षत शव पटरी पर पड़े हुए मिले। इस दौरान यहां आसपास के लोग जमा हो गए। इस घटना से लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को सुसाइड नोट
मौके पर जीआरपी पुलिस ने मृतक विनोद कुमार पुत्र गुलाब की तलाशी ली। उसकी जेब में एक सुसाइड नोट मिला। इसमें भगवाड़ी स्थित शिवानी फोटो स्टूडियो के मालिक पर रुपए नहीं देने का आरोप लगाया गया है। जो कि लम्बे समय से मृतक विनोद को जान से मारने की धमकियां भी दे रहा था।
25 लाख रुपए का था लेनदेन
जानकारी अनुसार मृतक विनोद व फोटो स्टूडियो संचालक विनय कुमार के बीच 25 लाख रुपए का लेनदेन का मामला था। विनोद ने विनय कुमार को 25 लाख रुपए उधार दे रखे थे। वहीं जब भी मृतक विनय से रुपए मांगता था तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता था। इससे आहत होकर विनोद ने अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।